कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल पत्रकार कोरोना पॉजिटिव, CM शिवराज सिंह चौहान के फ्लोर टेस्ट में भी था मौजूद
शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ (Photo Credits: Twitter)

भोपाल: कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से एक बड़ी खबर आ रही है. दरअसल भोपाल (Bhopal) में एक पत्रकार का कोविड-19 (COVID-19) टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. संक्रमित पत्रकार हाल ही में राज्य विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट शामिल हो चुका है. जबकि पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इस्तीफे की घोषणा की थी, वह उसमें भी मौजूद था.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक भोपाल में रहने वाले पत्रकार कोरोनो वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा उनकी बेटी भी जानलेवा वायरस से पीड़ित है. जबकि पत्रकार की पत्नी, बेटे और घरेलू सहायकों के कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आए है. पत्रकार की बेटी 17 मार्च को ही लंदन से लौटी थी. माना जा रहा है कि इसी से परिवार में वायरस का संक्रमण हुआ. कोरोना संकट से जूझ रहे देशवासियों को मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत, देश के 80 करोड़ लोगों को 2 रुपए में गेंहू और 3 रुपए प्रति किलो में मिलेगा चावल

भोपाल के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी सुधीर डेहरिया ने बताया कि भोपाल में कोरोना वायरस का नया मरीज 26 वर्षीय महिला के पिता हैं, जो 18 मार्च को लंदन से भोपाल वापस लौटी थीं और शहर में कोरोना वायरस संक्रमण की पहली मरीज हैं. उन्होंने कहा कि महिला और उसके पिता के अलावा इनके परिवार के अन्य सदस्यों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.

उल्लेखनीय है कि देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस की जद में मध्य प्रदेश भी आता जा रहा है. मध्यप्रदेश में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. बुधवार को इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती दो महिलाओं समेत पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. इनमें से चार इंदौर के रहने वाले हैं, जबकि एक उज्जैन की है. जबकि संक्रमितों में छह लोग जबलपुर, चार इंदौर, दो भोपाल, और एक-एक शिवपुरी, उज्जैन एवं ग्वालियर के निवासी शामिल है.

मिली जानकारी के मुताबिक सभी पीड़ितों की हालत स्थिर है और अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, उज्जैन और छतरपुर जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है. जबकि पूरा मध्य प्रदेश पहले से ही लॉकडाउन है.