भोपाल: राजस्थान में बने चक्रवात (Cyclone) का असर मध्य प्रदेश पर पड़ा है, जिससे राज्य के कई हिस्सों के तापमान में गिरावट आई है. राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में बुधवार की सुबह मौसम साफ है, धूप खिली हुई है, मगर बीते दिनों के मुकाबले धूप की चुभन कुछ कम है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में बने चक्रवात के चलते बीते दो दिनों में ग्वालियर-चंबल संभागों में कई स्थानों पर बौछारें पड़ीं, जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट आई है.
राज्य में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे तल्ख हो रहा है. बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 21.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 15.6 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 18.7 सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं, मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 35.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 32.6 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रहा.