Madhya Pradesh: होमवर्क न करने पर गुस्साए टीचर ने केजी की छात्रा के जलाए होठ
मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक सरकारी स्कूल टीचर ने सोमवार को एक 4 साल की बच्ची के होठों को माचिस की तीली से जलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया. फिलहाल टीचर ने इस आरोप से इनकार किया है.
मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक सरकारी स्कूल टीचर ने सोमवार को एक 4 साल की बच्ची के होठों को माचिस की तीली से जलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया. फिलहाल टीचर ने इस आरोप से इनकार किया है. बड़वानी के चाचरिया शहर में कोविड -19 महामारी के दौरान स्कूल बंद हैं. इसलिए केजी में पढ़ने वाली लड़की और उसका बड़ा भाई टीचर हेमा ओमरे से प्राइवेट ट्यूशन ले रहे थे, बच्ची द्वारा होमवर्क पूरा न करने पर टीचर को बहुत गुस्सा आ गया. सेंधवा ग्रामीण पुलिस थाना प्रभारी भवानी राम वर्मा ने कहा. यह भी पढ़ें: दिल्ली के एक स्कूल में छात्र की पिटाई से हुई मौत
19 नवंबर को ट्यूशन से लौटने के बाद लड़की के पिता ने पुलिस से शिकायत की कि उनकी बेटी के ऊपरी होंठ पर जले के निशान थे. वह उसके बाद बीमार पड़ गई और उसे तेज बुखार हो गया. उन्होंने आरोप लगाया कि टीचर ने जलाने के लिए माचिस की तीली का इस्तेमाल किया था. यह भी पढ़ें: चौथी के छात्र का सीनियर्स ने किया यौन शोषण, टीचर बोलीं- क्यूट हो कोई भी छेड़ेगा
पिता ने आरोप लगाया कि जब उसके रिश्तेदारों ने उसके घर पर टीचर से संपर्क किया, तो उसने लड़की को थप्पड़ मार दिया और कहा कि इस तरह की सख्ती जरुरी है. चाचरिया थाना प्रभारी राजेंद्र सोलंकी ने कहा.