
स्कूल के छात्र (photo credit-file photo)
नई दिल्ली, सरकारी स्कूल के एक 17 साल के छात्र को स्कूल परिसर में छात्रों के एक समूह द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि घटना बुधवार को ज्योति नगर के एस.के.वी. स्कूल में हाथापाई के बाद हुई.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा तो पाया कि कक्षा दसवीं का छात्र गौरव बुरी तरह से घायल अवस्था में पड़ा है.
उन्होंने कहा कि उसका भाई गोबिंदा उसे जीटीबी अस्पताल लाया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अधिकारी ने कहा, "गौरव अपने माता-पिता के साथ बाबरपुर में रहता था. वह अपने कक्षा अध्यापक से मिलने गया था."
उन्होंने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. कुछ छात्रों से पूछताछ हो रही है. पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा.