नई दिल्ली: देशभर में बच्चो के साथ होनेवाले अपराध का ग्राफ बढता जा रहा है. ताजा मामला दिल्ली के विवेक विहार इलाके से आया है जहां एक चौथी क्लास के छात्र का उसके ही स्कूल में पढनेवाले सीनियर छात्रों ने यौन शोषण किया. पीड़ित छात्र की शिकायत के बाद पुलिस ने सातवीं, आठवीं और दसवीं के तीन छात्रों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस उपायुक्त मेघना यादव ने कहा कि पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक स्कूल बस में यह घटना हुई। इसकी रपट मंगलवार सुबह की गई. मेघना ने कहा, "इस घटना में कक्षा-10 के छात्र शामिल हैं, जो उसी स्कूल के हैं. स्कूल में इसकी कोई जानकारी नहीं है और इस मामले में शामिल नाबालिग आरोपियों की पहचान जाहिर की जाएगी."
Delhi: Case registered under POCSO Act against three male students in Vivek Vihar police station after another student accused them of molesting him in the school bus
— ANI (@ANI) August 7, 2018
9 साल के पीड़ित छात्र ने शिकायत में बताया कि सभी आरोपियों ने 27 जुलाई, 30 जुलाई और 1 अगस्त को स्कूल छुटने के बाद स्कूल बस में उसके साथ जबर्दस्ती की. इसके अलावा आरोपियों ने पीड़ित छात्र की पिटाई भी की. जब पीड़ित ने इसकी शिकायत स्कूल टीचर से की तो उन्होंने कोई कार्रवाई करने के बजाए बच्चे की शिकायत को अनदेखा कर दिया. टीचर ने पीड़ित को कहा “तुम इतने क्यूट हो कि कोई भी तुम्हें छेड़ेगा”.
पीड़ित छात्र की मां ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. बच्चे की मां का आरोप है कि स्कूल प्रशासन के अलावा पुलिस ने भी मामलें में लापरवाही दिखाई. 4 अगस्त को शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस ने सोमवार रात को एफआईआर दर्ज किया. बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र के परिजन 2 अगस्त की दोपहर ही शिकायत लेकर स्कूल गए थे लेकिन स्कूल प्रशासन ने पूरे मामलें को रफा-दफा करने की कोशिश की.
ज्ञात हो कि बाल यौन उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय की 2007 की रिपोर्ट दर्शाती है कि देश में 53.22 फीसदी बच्चों को यौन शोषण के एक या अधिक रूपों का सामना करना पड़ा, जिसमें से 52.94 फीसदी लड़के इन यौन उत्पीड़न की घटनाओं का शिकार हुए. चौंकाने वाला खुलासा: लड़कियों से ज्यादा लड़को का होता है यौन शोषण