
मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का बयान "पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं" सोशल मीडिया और सियासी गलियारों में जोरदार विवाद का विषय बन गया है. यह बयान जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान दिया गया, जिसमें डिप्टी सीएम ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा की. देवड़ा ने कहा, "मन में बहुत क्रोध था कि पर्यटकों को धर्म पूछकर मारा गया, महिलाओं को एक तरफ खड़ा करके उनके सामने गोली मारी गई. बच्चों के सामने यह दरिंदगी हुई. देश के हर नागरिक के मन में तब से तनाव था कि जब तक बदला नहीं लिया जाएगा, चैन की सांस नहीं मिलेगी."
जगदीश देवड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यशस्वी और निर्णायक नेता बताते हुए उनकी कार्रवाई की सराहना की और कहा कि "देश उनकी नीतियों और सेना के साहस को सलाम करता है."
कांग्रेस का पलटवार: सेना के शौर्य का अपमान
देवड़ा के बयान का वीडियो सामने आते ही कांग्रेस ने हमला बोला. पार्टी प्रवक्ताओं ने इसे भारतीय सेना के शौर्य और स्वाभिमान का अपमान बताया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि “सेना किसी नेता के चरणों में नहीं झुकती, वह देश के संविधान और तिरंगे के प्रति नतमस्तक होती है.”
डिप्टी सीएम का सफाईनामा: मेरे शब्द तोड़े-मरोड़े गए
विवाद बढ़ने पर जगदीश देवड़ा ने सफाई दी कि उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया. उन्होंने कहा कि उनका आशय यह था कि “देशवासी और सेना दोनों प्रधानमंत्री की निर्णायक नीति और कार्रवाई का सम्मान करते हैं”, लेकिन कांग्रेस ने उसे ऐसे पेश किया जैसे उन्होंने कहा हो कि सेना प्रधानमंत्री के चरणों में झुकी है.
विजय शाह विवाद के बाद अब नया बवाल
यह बयान ऐसे समय आया है जब कुछ ही दिन पहले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह भी कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करके विवादों में घिर चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को आदेश दिया था कि वे कर्नल से माफी मांगें. अब डिप्टी सीएम देवड़ा का बयान भाजपा के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर रहा है.