Madhya Pradesh Unique Hospital's Major Negligence: मध्य प्रदेश के इंदौर में  यूनिक हॉस्पिटल में बड़ी लापरवाही, कोरोना मरीज के शव को चूहों ने कुतरा, प्रबंधन बोला-गलती हो गई
मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में अस्पताल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां नवीन चंद जैन नाम के बुजुर्ग की तबियत बिगड़ने पर परिवार वालों ने इंदौर के यूनिक हॉस्पिटल (Unique Hospital) में भर्ती करवाया था. जहां पर उनका कोरोना टेस्ट पाए जाने के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस बीच जैन का शव परिवार वालों को सौंपे जाने तक अस्पताल में ही रख दिया गया. लेकिन परिवार वालों को शव जब सौंपने की बात आई तो देखा गया कि शव को चूहों ने कुतुर दिया है. जिसके बाद जहां अस्पताल प्रबंधन ने जहां गलती होने की बात को स्वीकार किया है. वहीं इस लापरवाही के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने मामले  की जांच के आदेश दिए हैं.

मृतक के परिवार वालों के अनुसार नवीन चंद जैन को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद उन्हें 17 सितंबर को यूनिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल प्रबंधन ने रविवार देर रात करीब 3 बजे उनकी मौत की सूचना दी. साथ ही ये भी कहा कि निगम की गाड़ी उन्हें अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाएगी. इसके बाद परिजन दोपहर 12 बजे अस्पताल पहुंचे तो देखा कि शव को जगह-जगह चूहों ने कुतर रखा है. गुस्साए परिजनों ने इसकी शिकायत जब प्रबंधन से की तो उनका कहना था कि हमसे गलती हो गई. यह भी पढ़े: पीजीआई चंडीगढ़ में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, जीवित नवजात को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, अस्पताल में मचा हड़कंप

बता दें कि कोरोना काल में इंदौर के नामी अस्पतालों की लापरवाही का यह पहला मामला नहीं हैं. अभी हाल की में  इंदौर के जाने-माने एमवाय अस्पताल में भी शव के साथ लापरवाही का मामला सामने आया था. अस्पताल प्रबंधन शव को मॉर्चुरी में रख कर भूल गया. जिससे शव कंकाल में तब्दील हो गया था. ये मामले शांत हुआ नहीं था कि उसी मॉर्चुरी में एक बच्चे का शव भी फ्रीजर में रखा मिला, जिसे रख कर मॉर्चुरी के कर्मचारी भूल गए थे. जिसकी लेकर काफी विरोध हुआ था.