Panna Diamond Mine: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया आश्वासन- हीरा खदान पन्ना में नहीं बंद होगा काम

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने साफ कहा की एशिया की एकमात्र हीरा खदान पन्ना (Panna) में खुदाई का काम बंद नहीं किया जायेगा. रविवार को राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) की पन्ना स्थित हीरे की खान के बंद होने के मामले पर संज्ञान लेते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि पन्ना में खनन जारी रहेगी और राज्य सरकार सभी पहलुओं पर विचार करेगी.

CM शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits: ANI)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने साफ कहा की एशिया की एकमात्र हीरा खदान पन्ना (Panna) में खुदाई का काम बंद नहीं किया जायेगा. रविवार को राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) की पन्ना स्थित हीरे की खान के बंद होने के मामले पर संज्ञान लेते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि पन्ना में खनन जारी रहेगी और राज्य सरकार सभी पहलुओं पर विचार करेगी. Madhya Pradesh: पन्ना में जमीन की खुदाई करते समय किसान को मिला 60 लाख का हीरा, पलभर में बदली किस्मत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आश्वासन दिया कि पन्ना जिले में एनएमडीसी की खदान को बंद नहीं किया जाएगा और इसे चालू रखने के सभी आवश्यक पहलुओं पर विचार किया जाएगा. खजुराहो से सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) और पन्ना के विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह (Brijendra Pratap Singh) ने इस मुद्दे पर रविवार शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर एक बैठक की.

दरअसल खदान आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को रोजगार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) के क्षेत्र निदेशक उत्तम कुमार शर्मा (Uttam Kumar Sharma) ने एक जनवरी 2021 से खुदाई कार्य बंद करने का निर्देश देते हुए खान परियोजना के महाप्रबंधक को पत्र जारी किया है.

Share Now

\