मंदसौर: मंदसौर जिले के गांधी सागर बांध पर पिकनिक मनाने प्रकृति का आनंद लेने गए एक युवक की फिसलकर चंबल नदी में गिरने से दर्दनाक मौत हो गयी और स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी. पानी में मौजूद मगरमच्छ ने उसे अपने मुंह में जोर से दबा कर अंदर खींच लिया, इस घटना को भयभीत लोग देखने के अलावा कुछ नहीं कर सके. काफी देर तक मगरमच्छ युवक के साथ पानी में घूमता रहा. जानकारी के अनुसार युवक गांधी सागर बांध की दीवार पर खड़े होकर नदी में झांक रहा था. इसी दौरान पैर फिसलते ही अचानक वह पानी में गिर गया. पहले से ही नदी में छिपे एक मगरमच्छ ने हमला कर पानी में डूबे युवक की जान ले ली. यह भी पढ़ें: Shocking Video: भूखे मगरमच्छ ने बतख को बनाया अपना निवाला, बड़ी ही चालाकी से किया उसका शिकार, देखें वायरल वीडियो
युवक के शव को लेकर मगरमच्छ घूमता रहा. बांध के पास मौके पर अन्य लोग भी मौजूद थे. बांध के आसपास का क्षेत्र पर्यटन के लिए बेहतर जाना जाता है, जहां कई लोग इसकी पहाड़ियों और बैकवाटर से प्राकृतिक सुंदरता के लिए घूमने आते हैं. गांधी सागर बांध मानसून के मौसम में एक पसंदीदा पिकनिक स्थल बन जाता है, जब बांध के द्वार खोले जाते हैं. सुरक्षा के लिए प्रशासन के सख्त नियम होने के बावजूद क्रियान्वयन कमजोर है और लोग अक्सर उनकी अनदेखी कर देते हैं.
मंदसौर जिला मुख्यालय से गांधी सागर बांध की दूरी 168 किलोमीटर है. बांध का निर्माण चंबल नदी पर किया गया है. जिले के गांधी सागर बांध में एक पावर स्टेशन के निर्माण की आधारशिला 1954 में रखी गई थी.