Bhopal: लूडो के खेल में पिता ने की चीटिंग, फैमिली कोर्ट पहुंची बेटी
लूडो (Photo Credits: pixabay)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक 24 वर्षीय युवती ने अपने पिता के खिलाफ फैमिली कोर्ट (Family Court) में अपील की है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि युवती लूडो के खेल (Ludo Game) में की गई चीटिंग को लेकर कोर्ट पहुंची हैं. युवती का कहना है कि उसके पिता ने लूडो के खेल के दौरान चीटिंग की. इस मामले में कोर्ट की काउंसलर सरिता ने बताया, 'युवती ने कहा कि उसने अपने पिता पर इतना भरोसा किया और उनसे धोखा देने की उम्मीद नहीं की.

कोर्ट के काउंसर सरिता (Sarita) ने बताया कि वे युवती की लगातार काउंसलिंग कर रहे हैं. अब तक 4 राउंड काउंसलिंग हो चुकी है. युवती का कहना है कि वह अपने पिता पर इतना विश्वास करती थी. लूडो के खेल में ही सही, लेकिन पिता ने उसके साथ चीटिंग की है. यह भी पढ़ें | वडोदरा: ऑनलाइन लूडो में पत्नी से मिली हार पति को नहीं हुई बर्दाश्त, गुस्से में आकर उसने महिला की पीट-पीटकर तोड़ दी रीढ़ की हड्डी. 

लूडो के खेल को लेकर फैमिली कोर्ट पहुंची बेटी:

काउंसलर ने मीडिया से बात करते हुए पुष्टि की कि महिला अपने पिता पर भरोसा तोड़ने के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना चाहती है. काउंसलर सरिता ने बताया, "युवती का कहना है कि उसने अपने पिता के लिए सम्मान खो दिया है क्योंकि उन्होंने उसे हराया है.

युवती को लगता है कि उसके पिता उसकी खुशी के लिए गेम हार सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया." काउंसलिंग के चार सेशन के बाद अब युवती पॉजिटिव महसूस कर रही है.