Groom Viral Pic: शादी का लम्हा हर किसी के लिए बेहद खास होता है, जिसके लिए दूल्हा-दुल्हन ही नहीं, बल्कि उनके परिवार वाले भी कई महीने पहले से तैयारियों में जुट जाते हैं. शादी के मंडप में पंडित जी मंत्रो का उच्चारण करके विधि-विधान से दूल्हा-दुल्हन की शादी संपन्न कराते हैं. इस दौरान कपल का पूरा ध्यान शादी की रस्मों पर होता है और वो अच्छी तरह से पंडित जी द्वारा बताए गए रस्मों को पालन करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार तस्वीर वायरल (Viral Pic) हो रही है, जिसमें मंडप में पंडित (Pandit Ji) जी जहां मंत्र पढ़ रहे हैं तो वहीं दूल्हे (Groom) राजा का पूरा ध्यान लूडो खेलने पर लगा हुआ दिखाई दे रहा है. यह मजेदार तस्वीर तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही है.
इस तस्वीर को @Muskan_nnn नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन नें लिखा है- भाई की अपनी प्राथमिकताएं हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस तस्वीर को 462.2k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- शादी तो होती रहेगी, लूडो जरूरी है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- भाई ने शादी से पहले जरूर दोस्तों को मंडप में लूडो खेलने की कमिटमेंट की होगी, तभी वो उसे निभा रहे है. यह भी पढ़ें: ये विदाई है या किडनैपिंग? दुल्हन को गोद में उठाकर ले जाने लगा शख्स, पापा-पापा कहकर चिल्लाती रही लड़की (Watch Video)
मंडप में शादी की रस्मों के बीच लूडो खेलते दूल्हे राजा
Bro has his own priorities pic.twitter.com/CEVJnfPpvb
— Muskan (@Muskan_nnn) November 27, 2024
वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि मंडप में बैठकर दूल्हे राजा अपने दो दोस्तों के साथ लूडो खेलने में मस्त हैं. फ्रेम का सेटअप देखकर यह साफ है कि ये घटना शादी के मंडप में हुई है. एक तरफ जहां शादी की रस्में चल ही हैं तो वहीं दूल्हे का ध्यान अपनी पीली गोटी पर है और वो पीली गोटी के साथ अपनी चाल चलते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान किसी ने उनकी फोटो खींच ली.