Weather Forecast: भोपाल में हुई झमाझम बारिश, शहर में 16 जुलाई तक आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना
बारिश | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: IANS)

भोपाल: देश के लगभग हर राज्यों में मानसून ने इस बार समय के साथ अपनी दस्तक दे दी है. देश के कई राज्यों में जमकर हुई मानसूनी बारिश से लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. बात करें मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बारे में तो यहां पर भी बारिश हो रही है. इसी कड़ी में आज राजधानी भोपाल (Bhopal) में जमकर बारिश हुई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार शहर में 16 जुलाई तक बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की भी उम्मीद है.

बता दें कि बीते शुक्रवार की सुबह करीब 8:30 बजे से शाम करीब 5:30 बजे के बीच धार में 45, रीवा में 37, मंडला में 20, सीधी में 11, खजुराहो में 9.8, उमरिया, मलाजखंड में 9, सतना में 4, बैतूल में 2 और इंदौर में 0.4 मिमी. बरसात हुई थी. मध्य प्रदेश में इस साल अन्य राज्यों के अपेक्षा कम बारिश हो रही है. मौसम विज्ञानियों का मानना है कि राज्य में 13 जुलाई के बाद बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें- Delhi Rainfall: दिल्ली में आज दिनभर छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश के आसार

राज्य में कम हो रही बारिश के बारे में मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला का कहना है कि मौजूदा समय में एक द्रोणिका लाइन पूर्वी उत्तर प्रदेश से उड़ीसा तक बनी हुई है. इसके अतरिक्त हवाओं का भी रुख श्चिमी, दक्षिण-पश्चिमी बना हुआ. अजय शुक्ला का कहना है राज्य में 13-14 जुलाई के आस पास बरसात की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है.