बीजेपी MLA रामेश्वर शर्मा बने मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, भोपाल जिले की हुजूर विधानसभा सीट से हैं विधायक
मध्य प्रदेश के भोपाल जिले की हुजूर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा को पार्टी की तरफ से एक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है.
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल जिले की हुजूर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक रामेश्वर शर्मा को पार्टी की तरफ से एक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर (Protem Speaker) बनाया गया है. उनकी यह नियुक्ति विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति तक रहेगी. शर्मा की यह नियुक्ति बीजेपी विधायक जगदीश देवड़ा को अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद उन्हें विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. जगदीश देवड़ा को शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल के विस्तार होने पर उन्हें में मंत्री बनाए जाने पर उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था.
रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) को राज्यपाल की ओर से संविधान के अनुच्छेद 180 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उन्हें विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होने तक उन्हें इस पद के लिए नियुक्त किया गया है. यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश में BJP सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, 20 कैबिनेट और आठ राज्यमंत्री शामिल
रामेश्वर शर्मा बने मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर
बीजेपी विधायक शर्मा सीएम शिवराज सिंह चौहान के काफी करीबी माने जाते हैं. माना जा रहा था कि मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल के विस्तार में उनको भी मंत्री बनाया जाएगा. उनका नाम भी मंत्री बनाए जाने की लिस्ट में चल रहा था. लेकिन ऐन मौके पर उनका नाम कट गया. जिसके बाद कहा जहा रहा है कि उनकी नाराजगी दूर करने के लिए रामेश्वर शर्मा को मध्यप्रदेश विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है.