मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात हड़कंप मच गया है. जहां पर क्षेत्र में एसएएफ (Special Armed Force) में पदस्थ सिपाही ज्योति प्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी की धारदार हथियार से हमला कर के हत्या कर दी गई. हत्या की इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमा जांच में जुट गई. वहीं, इस मामले की जांच कर रहे डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा (DIG Harinarayan Chari Mishra) ने बताया कि इस मामले में उनके करीबी रिश्तेदार शामिल हो सकते हैं. दो व्यक्तियों की पहचान की गई है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. शुरुवाती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है.
बता दें कि मृतक ज्योति प्रसाद शर्मा का मकान दो हिस्सों में बंता हुआ था. पहले हिस्से में जहां पर ज्योति प्रसाद शर्मा अपनी पत्नी और बेटा-बेटी के साथ रहते थे. वहीं, दूसरी तरफ ज्योति प्रसाद शर्मा के माता-पिता रहा करते थे. गुरुवार की सुबह जब उनका बेटा कमरे के पास पहुंचा तो जोर से चीखने लगा. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए. कमरे में ज्योति प्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी की लाश खून से लथपथ पड़ी थी. Uttar Pradesh: अलीगढ़ में दुल्हे ने नहीं दी दोस्तों को शादी की पार्टी तो दोस्तों ने चाकू से गोदकर कर दी हत्या.
ANI का ट्वीट:-
Madhya Pradesh: A driver posted with Special Armed Force & his wife allegedly murdered with sharp-edged weapon in Indore. "Their close relatives could be involved in this case. Two persons have been identified & police are searching for them," says DIG Harinarayan Chari Mishra. pic.twitter.com/xp9FGB560A
— ANI (@ANI) December 17, 2020
जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस की टीम पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुवाती जांच में पुलिस हर एंगल से इस मामले की तहकीकात कर रही है. जैसे कि लूटपाट और पुरानी रंजिश. फिलहाल पुलिस अब आरोपियों के करीब है और जल्दी ही इस मामले को सुलझा लेने का दावा कर रही है.