MP: साध्वी ऋतंभरा के आश्रम में पढ़ने वाली 4 लड़कियों की नहर में डूबने से मौत, सीएम शिवराज ने जताया दुख

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में नहर में नहाने गई चार छात्राओं की डूबने से मौत हो गई. सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं और अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) जिले में नहर में नहाने गई चार छात्राओं की डूबने से मौत हो गई. सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं और अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ओंकारेश्वर थाना क्षेत्र के कोठी में साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Ritambhara) का आश्रम है, जिसमें रहकर सभी बालिका अध्यययन का कार्य करती है. शॉर्टकट तरीके से नहर को पार करना चाहता था शख्स, Viral Video में देखें क्या हुआ उसकी होशियारी का अंजाम

इन्हीं में से 11 छात्राएं बुधवार की सुबह ओंकारेश्वर बांध की नहर में नहाने गई थी. इसी दौरान दो छात्राएं गहरे पानी में चली गई, उन्हें बचाने के लिए दो छात्राएं आगे आई और वह भी पानी में डूब गई. चारों की मौत हेा गई है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख-

ओंकारेश्वर थाने से दी गई जानकारी मंे बताया गया है कि चारों छात्राओं के शव बरामद कर लिए गए हैं. हादसे का शिकार बनी छात्राओं की आयु 11 से 12 वर्ष के बीच है. ये बड़वानी और खरगोन की रहने वाली हैं.

Share Now

\