Man Killed wife, 1-year-old Daughter in Rewa District: मध्य प्रदेश के रीवा में हैवान पति ने पत्नी और एक साल की बच्ची की हत्या, लाश के 22 टुकड़े

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले (Rewa District) में एक शख्स ने ऐसी खौफनाक घटना को अंजाम दिया, जिसे जानकार हर किसी की रूह कांप जा रही है. लोग सवाल कर रहे हैं कि कोई इतना निर्मम कैसे हो सकता है. दरअसल रीवा में एक शख्स ने पहले तो अपनी पत्नी (Wife) और एक साल की मासूम बच्ची (Daughter) की हत्या कर दी. उसके बाद उनकी लाश के 22 टुकड़े करके उसे छिपाने की कोशिश करने लगा. लेकिन उसका यह अपराध जगजाहिर हो गया. जिसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई और उसे बाद में अरेस्ट कर लिया गया. लेकिन इस हत्या के बाद सवाल सभी के मन में था कि आखिर हत्या के पीछे क्या वजह थी. जानें पूरा मामल क्या है.

क्राइम सीन/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले (Rewa District) में एक शख्स ने ऐसी खौफनाक घटना को अंजाम दिया, जिसे जानकार हर किसी की रूह कांप जा रही है. लोग सवाल कर रहे हैं कि कोई इतना निर्मम कैसे हो सकता है. दरअसल रीवा में एक शख्स ने पहले तो अपनी पत्नी (Wife) और एक साल की मासूम बच्ची (Daughter) की हत्या कर दी. उसके बाद उनकी लाश के 22 टुकड़े करके उसे छिपाने की कोशिश करने लगा. लेकिन उसका यह अपराध जगजाहिर हो गया. जिसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई और उसे बाद में अरेस्ट कर लिया गया. लेकिन इस हत्या के बाद सवाल सभी के मन में था कि आखिर हत्या के पीछे क्या वजह थी. जानें पूरा मामल क्या है.

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक रीवा के पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि छिंदलाल साकेत ने बुधवार की रात धारदार हथियार से गला रेतकर अपनी 30 वर्षीय पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी और उनकी बेटी का गला घोंट दिया. उसके लाश को ठिकाने के लिए उनके कम से कम 22 टुकड़ों में काटा और बोर में भरकर रख दिया. उसके बाद आरोपी ने सफाई से उस कमरे को साफ किया, जहां उसने उन्हें मार डाला था. यह भी पढ़ें:- Gang Raped in Jharkhand: झारखंड में 7 दिनों के भीतर दूसरी नाबालिग लड़की की गैंगरेप के बाद हत्या.

उसके बाद आरोपी छिंदलाला सकते ने सामान्य होने का नाटक किया और गुरुवार को दिन भर ग्रामीणों के साथ बातचीत की. लोगों को उस दौरान उसपर शक नहीं हुआ और सभी रोज की तरह अपने काम मशगुल हो गए. लेकिन गुरुवार की रात को ग्रामीणों ने साकेत को रोका और उससे पूछा कि वह कपड़े में क्या ले जा रहा है, क्योंकि जब वह गुरुवार रात घर से बाहर निकला तो जंगल में फेंकने के लिए शव से बदबू आने लगी थी. जिसके बाद आरोपी ने उन्हें चमका देने की कोशिश की लेकिन उसकी कारस्तानी पकड़ी गई. हत्यारे ने पत्नी की चरित्र पर संदेह जताया था.

Share Now

\