मध्य प्रदेश: इंदौर में कोरोना सर्वे कर रही आशा कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार, शख्स ने महिला का मोबाइल तोड़ा- केस दर्ज

कोरोना संक्रमण के बीच डॉक्टर्स, चिकित्साकर्मी और पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार काम कर रहे हैं. लेकिन इन के साथ बदसलूकी और अभद्रता की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से है. यहां विनोबा नगर में कोरोना सर्वे कर रहीं तीन महिला आशा कार्यकर्ताओं पर हमला किया.

आशा कार्यकर्ता (Photo Credits: Twitter)

कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के बीच डॉक्टर्स, चिकित्साकर्मी और पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार काम कर रहे हैं. लेकिन इन  के साथ बदसलूकी और अभद्रता की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से है. यहां विनोबा नगर में कोरोना सर्वे कर रहीं तीन महिला आशा कार्यकर्ताओं पर हमला किया. यह हमला तब किया जब वे कोरोना पर एक सर्वेक्षण कर रही थीं. इंदौर के एसएचओ विनोद दीक्षित ने कहा, "विनोबा नगर में आज एक शख्स ने 3 महिला आशा कार्यकर्ताओं के साथ कथित तौर पर मारपीट की. आशा महिलाएं COVID-19 पर एक सर्वेक्षण कर रही थीं. दरअसल उस वकत यहां कुछ लोग लड़ रहे थे और उन्हें लगा कि सर्वे कर रही महिलाओं ने घटना को रिकॉर्ड कर लिया है और वे इसे पुलिस को भेज देंगी."

पुलिस ने बताया कि आशा कार्यकर्ता को देख बदमाशों ने एक कार्यकर्ता का फोन छीन लिया और उसे फेंक दिया.  पुलिस ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार, 'किसी पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों का आपसी विवाद था. इस वजह से दोनों के बीच विवाद हो रहा था. यह भी पढ़ें- लॉकडाउन 2.0: शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान, अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों के खाते में एक हजार रुपए ट्रांसफर करेंगे.

शख्स ने तोड़ा आशा कार्यकर्ता का मोबाइल-

ऐसी स्थिति में सर्वे टीम अपना काम कर रही थी और सर्वे टीम की महिला मोबाइल पर सर्वे को रिकॉर्ड कर रही थी लेकिन आरोपी युवक को लगा कि इस विवाद को महिला कैमरे में कैद कर रही है. इस वजह से उसने सर्वे टीम की महिला का मोबाइल लेकर तोड़ दिया. पुलिस द्वारा आशा कार्यकर्ताओं पर हमले की बात से इनकार किया गया. पुलिस ने कहा, यह पड़ोसियों का आपसी विवाद था आरोपी पर धारा 353 के तहत कार्रवाई की जा रही है.'

Share Now

\