VIDEO: पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के स्मारक पर चढ़कर युवक ने बनाई रील, हरियाणा धनाना गांव का वीडियो आया सामने, लोगों ने जताई नाराजगी
Credit-(X,@nedricknews)

भिवानी, हरियाणा: रील का खुमार युवाओं में काफी ज्यादा देखा जा रहा है. इस रील के चक्कर में इन युवाओं को वे क्या कर रहे है, उसका भी एहसास नहीं होता. ऐसा ही एक शर्मनाक वीडियो हरियाणा से सामने आया है. इस वीडियो में एक युवक पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ.देवीलाल की प्रतिमा पर चढ़कर नाच रहा है और उसके दोस्त उसका वीडियो बना रहे है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने नाराजगी जताई है.

जानकारी के मुताबिक़ ये वीडियो भिवानी जिले के धनाना गांव का बताया जा रहा है. इस वीडियो में देख सकते है कि इन युवकों को जरा भी पता नहीं कि वे ये क्या कर  रहे है. इस वीडियो के सामने आने के बाद जननायक जनता पार्टी के सीनियर नेता दिग्विजय चौटाला ने इस वीडियो पर नाराजगी जताई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. हालांकि बताया जा रहा है कि इस युवक ने माफ़ी मांग ली है.ये भी पढ़े:Video: रानी कमलापति का अपमान, मूर्ति के सामने युवक ने किया अश्लील डांस, मध्यप्रदेश के भोपाल का वीडियो देखकर चढ़ा लोगों का पारा

पूर्व उप प्रधानमंत्री के स्मारक पर चढ़कर बनाई रील

वरिष्ठ नेता दिग्विजय चौटाला ने की कड़ी निंदा

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सभी स्तर पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. इस मामले में दिग्विजय चौटाला ने कहा कि महापुरुषों का अपमान सामाजिक तौर पर घोर निंदनीय है और सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रबुद्ध व्यक्तियों को इसकी कड़ी निंदा करनी चाहिए. दिग्विजय चौटाला ने सिरसा ज़िले के पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर इस विषय में जांच करने और दोषी लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने की मांग की है.

पहले भी दुसरे शहरों में हो चुके है ऐसे मामले

इस वीडियो के बाद हरियाणा के लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. ऐसा ही एक वीडियो भोपाल से सामने आया था. जहांपर रानी कमलापति की मूर्ति के सामने एक युवक रील बना रहा था और अश्लील इशारे कर रहा था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद इसपर कार्रवाई की मांग उठने लगी थी.