Ludhiana Court Blast: मारा गया शख्स हो सकता है लुधियाना कोर्ट धमाके का संदिग्ध, जांच के लिए दिल्ली से रवाना हुई NSG टीम
लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में धमाका (Photo Credits: Twitter)

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में आज (23 दिसंबर) जिला अदालत परिसर में हुए भीषण विस्फोट में एक शख्स की मौत हुई है और चार लोग घायल हुए हैं. घायलों में एक एडवोकेट, एक पुलिसकर्मी और 2 महिलाएं हैं. लुधियाना के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर (Gurpreet Singh Bhullar) ने बताया कि दोपहर लगभग 12:15 बजे की घटना है, लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स में दूसरी मंजिल पर पब्लिक टॉयलेट में धमाके की आवाज आई. हालांकि प्राथमिक जांच में इसके कारण का पता नहीं चल सका है.

सिंह ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति का शव मौके से मिला है, उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि जो 4 लोग घायल हैं वो खतरे से बाहर हैं. बम डिस्पोजल टीम आ चुकी है और एनएसजी की टीम दिल्ली से चल चुकी है. Ludhiana Court Blast: लुधियाना जिला कोर्ट परिसर में जोरदार धमाका, 1 व्यक्ति की मौत, CM चन्नी बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में विस्फोट हुआ. धमाके के समय जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और खिड़की के शीशे टूट गए. गनीमत रही कि वकीलों की हड़ताल के कारण विस्फोट के समय अधिक लोग वहां मौजूद नहीं थे. नहीं तो हताहतों की संख्या अधिक हो सकती थी.

मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंच रहे हैं. चन्नी ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से कहा, ‘‘लुधियाना में विस्फोट हुआ है. मैं सीधे लुधियाना ही जा रहा हूं.’’ उन्होंने कहा ‘‘कुछ देश विरोधी तथा राज्य विरोधी ताकतें इस तरह के घिनौने कृत्यों को अंजाम देने की कोशिश कर रही हैं. इसको लेकर सरकार सतर्क है और लोगों को भी सतर्क रहना चाहिए.’’ चन्नी ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

लुधियाना के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इलाके को सील कर दिया गया है और फोरेंसिक टीम विस्फोट जांच के लिए स्थल से नमूने एकत्र कर रही है. न्यायालय परिसर जिला आयुक्त कार्यालय के निकट स्थित है. (एजेंसी इनपुट के साथ)