उत्तर प्रदेश: लखनऊ पुलिस बजाएगी 'जागते रहो' का सायरन, ट्रायल पर निकली टीम
उत्तर प्रदेश पुलिस (Photo Credit-File Photo)

लखनऊ : लखनऊ पुलिस बीते दिनों की याद दिलाने जा रही है. अभी तक आपने देर रात चौकीदार को लाठी-डंडे के साथ 'जागते रहो' बोलते हुए देखा और सुना होगा, लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अब सड़क पर चौकीदार नहीं बल्कि पुलिस लोगों को 'जागते रहो' कहती नजर आएगी. अब लखनऊ की '100 डायल' की गाड़ियों में रात में 'जागते रहो' का सायरन बजेगा.

अभी पुलिस फिलाहल ट्रायल कर रही है. सफल होने पर इसे लागू करने का रणनीति बनेगी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "ट्रायल के रूप में हजरतगंज सर्किल की सभी गाड़ियों पर 'जागते रहो' के सायरन लग गए हैं. लखनऊ पुलिस ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे शुरू किया है और 'जागते रहो' सायरन से पूरे क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 200 किलो विस्फोटक बरामद

यूपी पुलिस का मानना है कि नए सायरन की पहल से अपराध पर कुछ लगाम जरूर लगेगी." हजरतगंज में रहने वाले एक व्यवसायी रमेश नैथानी ने कहा, "कि यह एक अच्छी मुहिम है. सायरन से भ्रम पैदा होता है. क्योंकि लोगों ने अब मोटर साइकिलों में भी इस तरह के हूटर लगा लिये हैं. इस तरह से कुछ अलग करने से लोग चौकन्ने रहेगें."

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ़पी़ सिंह ने कहा, "हमने अपराध के ग्राफ को बहुत हद तक नियंत्रित किया है. हम लोगों के मन में पुलिस बल की अच्छी छवि बनाने की कोशिश कर रहे हैं और नई पहल कर रहे हैं. यह उनमें से एक है."