Lucknow Shocker: यूपी की राजधानी लखनऊ में गर्लफ्रेंड द्वारा कथित ब्लैकमेलिंग के बाद एक व्यवसायी ने खुद की गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मृतक के शव के पास पुलिस को तमंचा, कारतूस के खोखे और एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें व्यक्ति ने लिखा है कि उसके साथ धोखा हुआ है. उसे झूठे बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाया गया. उसकी प्रेमिका उसे पैसे के लिए ब्लैकमेल कर रही थी. उसने औरत होने का फायदा उठाकर उसे जेल भिजवाया. जब तक न्याय नहीं मिल जाता, उसकी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी.
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान सर्राफा व्यवसायी मनोज सोनी के रूप में हुई है. वह मूल रूप से लखीमपुर जिले का रहने वाला था. वह रेप के आरोप में जेल जा चुका था और जमानत पर बाहर आया था.
ये भी पढें: Suicide Video: कर्मचारी ने ऑफिस के चौथे मंजिल से लगाई छलांग, सुसाइड का वीडियो आया सामने
गर्लफ्रेंड द्वारा कथित ब्लैकमेलिंग के बाद व्यवसायी ने किया सुसाइड
Lucknow businessman dies by suicide after alleged blackmailing by girlfriend.
In a note, the man stated his girlfriend had been blackmailing him for money and had charged him in a false case of rape.
His note also read his soul won't rest in peace until justice granted. pic.twitter.com/lnoANgKcg0
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) July 16, 2024
इस मामले में डीसीपी नॉर्थ अभिजीत ने बताया कि मृतक ने लखनऊ में 12 से 15 जुलाई तक एक कमरा बुक कराया था. चेक आउट का समय बीतने के बाद भी कमरे से मनोज सोनी बाहर नहीं निकला तो होटल कर्मियों ने जाकर इसकी जांच की. इस दौरान दरवाजा अंदर से बंद और बुलाने पर किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. फिर किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने दरवाजा तोडा तो अंदर मनोज का शव खून से लथपथ पड़ा मिला. फिलहाल, पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है.