LPG Price Cut: मोदी सरकार ने चुनावी नतीजों से पहले दी बड़ी खुशखबरी! सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर, यहां जानें नया रेट
LPG - Photo Credits ANI

नई दिल्ली, 1 जून : तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर के दामों में शनिवार को कटौती की. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 69.50 रुपये घटकर 1,676 रुपये हो गई है. देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कटौती के बाद 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम कोलकाता में 72 रुपये कम होकर 1,787 रुपये, मुंबई में 69.50 रुपये कम होकर 1,629 रुपये और चेन्नई में 70.50 रुपये कम होकर 1,840.50 रुपये हो गए हैं.

गैस की कीमतों की समीक्षा के बाद हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी की जाती हैं. एलपीजी गैस की कीमत तय करने में प्राकृतिक गैस की वैश्विक कीमत और मांग एवं आपूर्ति की बड़ी भूमिका होती है. इससे पहले एक मई को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर गैस के दाम 19 रुपये तक कम किए गए थे. कमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्तरां या फिर व्यावसायिक गतिविधियों के लिए किया जाता है. ऐसे में कमर्शियल एलपीजी गैस के दाम कम होने से कारोबारियों को राहत मिलेगी. यह भी पढ़े : वोट डालने के बाद मतदाताओं के साथ मिथुन चक्रवर्ती ने ली सेल्फी, टीएमसी ने किया विरोध

वहीं, 14.2 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर घरेलू उपयोग के लिए होता है. इसके दाम में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. आखिरी बार, महिला दिवस के मौके पर सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की कटौती की थी. मौजूदा समय में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है. सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी भी दी जाती है.