पंजाब के जालंधर के रहने वाले दीपक कुमार के साथ एक ऐसी घटना घटी, जिसने उसकी जिंदगी को झकझोर कर रख दिया. सोशल मीडिया के जरिए तीन साल की दोस्ती के बाद दीपक ने शादी का सपना देखा, लेकिन शादी के दिन यह सपना धोखे में बदल गया. दूल्हा दीपक बारातियों के साथ मोगा पहुंचा, लेकिन न तो दुल्हन आई और न ही शादी का आयोजन हुआ.
सोशल मीडिया से शुरू हुई कहानी
जालंधर के गांव मंडियाला के दीपक कुमार की कहानी इंस्टाग्राम पर शुरू हुई. तीन साल पहले दीपक की दोस्ती मनप्रीत कौर नाम की एक लड़की से हुई. दोनों ने कभी एक-दूसरे को देखा तक नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर हुई बातचीत इतनी गहरी हो गई कि शादी तक बात पहुंच गई. दोनों ने तय किया कि शादी मोगा के रोज गार्डन पैलेस में होगी.
धोखे की शुरुआत
दीपक, जो हाल ही में दुबई से लौटा था, ने मोगा में शादी के लिए पूरी तैयारी की. 6 दिसंबर को बारात 150 बारातियों और बैंड-बाजे के साथ मोगा पहुंची. लेकिन मोगा में आकर पता चला कि जिस रोज गार्डन पैलेस का जिक्र हुआ था, वह वहां मौजूद ही नहीं है.
जब मनप्रीत को कॉल किया गया तो उसने कहा, "हम आ रहे हैं," लेकिन कुछ ही देर बाद फोन बंद हो गया. दूल्हा और बाराती सुबह 12 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मोगा के लोहारा चौक पर इंतजार करते रहे, लेकिन न दुल्हन आई और न कोई सूचना.
पुलिस में शिकायत दर्ज
लंबे इंतजार के बाद दीपक और उसके पिता प्रेम चंद ने मोगा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. दीपक ने बताया कि मनप्रीत ने शादी की तैयारी के नाम पर उससे 50-60 हजार रुपये भी मंगवाए थे. परिवार ने कर्ज लेकर शादी की तैयारी की थी, लेकिन अब उन्हें सिर्फ धोखा मिला.
दीपक के पिता ने कहा, "हमने लड़की के मां-बाप से कभी व्यक्तिगत रूप से बात नहीं की, लेकिन लड़की ने हमें भरोसा दिलाया था. पहले शादी दो दिसंबर को होनी थी, लेकिन लड़की ने कहा कि उसके पिता बीमार हैं, इसलिए शादी 6 दिसंबर को होगी. जो पैलेस बताया गया था, वह वहां है ही नहीं."
पुलिस की कार्रवाई
मोगा पुलिस स्टेशन के एएसआई हरजिंदर सिंह ने बताया कि दूल्हे के पिता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है. लड़की का फोन नंबर और कॉल रिकॉर्डिंग की मदद से मामले की तहकीकात की जाएगी.