Akola Crime: आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर,चाक़ू का डर दिखाकर पेट्रोल पंप पर लुट, अकोला जिले के मुर्तिजापुर में घटना से हडकंप

अकोला जिले के मुर्तिजापुर में एक पेट्रोल पंप पर चोरी की घटना सामने आई है. आंखो में मिर्ची पाउडर डालकर चाक़ू का डर दिखाकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है की पेट्रोल पंप से लाखों रुपये उड़ा लिए गए है.

Credit -Pixabay

अकोला जिले के मुर्तिजापुर में एक पेट्रोल पंप पर चोरी की घटना सामने आई है. आंखो में मिर्ची पाउडर झोंककर चाक़ू का डर दिखाकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है की पेट्रोल पंप से लाखों रुपये उड़ा लिए गए है. इस घटना के बाद शहर में हडकंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पेट्रोल पंप पर पहुंची और पुलिस ने तीन आरोपियों पर मामला दर्ज किया है. कुछ दिनों से शहर में चोरी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी होने की वजह से नागरिकों में भी डर पैदा हो गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक़ शुक्रवार रात को 10 बजे पेट्रोल पंप पर मालिक को लुटा गया है. पीड़ित का नाम दिनेश बाबू है. वो फोर व्हीलर में बैठकर आएं. इसी दौरान टू -व्हीलर से दो लोग पहुंचे. उन्होंने कार के सामने आकर मालिक की आंखो पर मिर्ची पाउडर झोंका और चाक़ू का डर दिखाकर कार में रखी बैग लेकर फरार हो गए. इस बैग में तीन लाख रुपये थे. यह भी पढ़े :Murder Video: मोहाली में शादी से इनकार करने पर महिला की तलवार से काटकर हत्या! वीडियो में देखें खौफनाक वारदात

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस निरीक्षक भाऊराव घुगे, ग्रामीण पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक कैलाश भगत सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अकोला पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा की एक टीम मौके पर पहुंची. दिनेश बूब पर हमला होने की वजह से वे जख्मी हुए है. पुलिस ने उन्हें हॉस्पिटल में  एडमिट कराया है. बताया जा रहा है की चोर अमरावती की दिशा में भागे है. पुलिस सीसीटीवी की फुटेज की छानबीन कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

 

Share Now

\