भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के बेटे नकुलनाथ (Nakul Nath) 2019 के लोकसभा चुनाव में अपनी सियासी पारी की शुरूआत कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में जिन सीटों पर वोटिंग होनी है. सीएम कमलनाथ के बेटे हैं नकुलनाथ. जो मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा सीट (Chhindwara assembly seat) से कांग्रेस उम्मीदवार हैं. कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ (44) एवं उनकी पत्नी प्रिया नाथ के पास कुल 660.01 करोड़ रूपये से अधिक की चल एवं अचल संपत्ति है. नकुल और उनकी पत्नी की संपत्ति कमलनाथ- उनकी पत्नी अल्का नाथ की संपत्ति से पांच गुना अधिक है.
नकुल नाथ ने प्रदेश के छिन्दवाड़ा लोकसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को रिटर्निंग आफिसर को दिये गये शपथ पत्र में दी है. शपथ पत्र के अनुसार नकुल नाथ की 615.93 करोड रूपये से अधिक की चल सपत्ति एवं 41.77 करोड़ रूपये से अधिक अचल संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी के पास 2.30 करोड़ रूपये से अधिक की चल संपत्ति है. नकुल की पत्नी के पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है। जो अचल संपत्ति नकुल के नाम पर हैं, उनमें उनके खुद के नाम के साथ-साथ परिवार द्वारा नियंत्रित कंपनियों एवं ट्रस्टों की संपत्ति भी शामिल हैं. हालांकि, नकुलनाथ एवं उनकी पत्नी के पास कोई वाहन नहीं है.
यह भी पढ़ें:- साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को NIA कोर्ट से मिली बड़ी राहत, चुनाव लड़ने से रोकने की याचिका खारिज
जमीन-सोना-चांदी और डायमंड
शपथ पत्र के अनुसार नकुल के पास 896.669 ग्राम से अधिक की सोने की बार, 7.630 किलो चांदी, 147.58 कैरट डायमंड एवं स्टोन के जेवरात हैं, जिनका मूल्य 78.45 लाख रूपये से अधिक है. वहीं उनकी पत्नी के पास 270.322 ग्राम सोना, 161.84 कैरट डायमंड और स्टोन के जेवरात है, जिनकी कुल कीमत 57.62 लाख रूपये से ज्यादा है. वर्ष 2017-18 में भरे गये इनकम टैक्स रिटर्न के अनुसार नकुलनाथ की वार्षिक आय 2.76 करोड रूपये से अधिक है, जबकि उनकी पत्नी की 4.18 करोड़ रूपये से अधिक. नकुल नाथ के पास छिन्दवाड़ा जिले में कुल 7.82 एकड़ से अधिक जमीन है.
हाल हीं में सक्रिय राजनीति में आये उद्योगपति नकुल नाथ पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपना नामांकन पत्र आज दाखिल किया. इस सीट से उनके पिता कमलनाथ नौ बार सांसद रह चुके हैं. इनके अलावा नकुल नाथ के पांच सोशल मीडिया अकाउंट हैं, जिनमें उनका वेबसाइट, फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम एवं गूगल प्लस शामिल हैं. ( इनपुट भाषा )