नई दिल्ली, 8 मई : देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी सुबह 11:30 बजे महाराष्ट्र के नंदुरबार में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 3:15 बजे तेलंगाना के महबूबनगर में और शाम 5:30 बजे हैदराबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी रात 8:30 बजे ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक रोड शो करेंगे. यह भी पढ़ें : Avoid Protein Supplements: ICMR ने भारतीयों के लिए जारी किया संशोधित आहार दिशानिर्देश, लोगों से की यह अपील
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड और पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा हरियाणा और चंडीगढ़ में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे.