Loksabha Election 2024: छिंदवाड़ा में खिलने वाला है कमल- मोहन यादव

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के बीच जोर आजमाईश जारी है. भाजपा के बड़े नेताओं के दौरे हो रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अमित शाह का मंगलवार को रोड शो होने वाला है.

सीएम मोहन यादव (Photo Credits IANS)

भोपाल, 15 अप्रैल : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के बीच जोर आजमाईश जारी है. भाजपा के बड़े नेताओं के दौरे हो रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अमित शाह का मंगलवार को रोड शो होने वाला है. राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दावा किया है कि इस बार छिंदवाड़ा में कमल खिलने वाला है.

केंद्रीय मंत्री शाह के छिंदवाड़ा प्रवास को लेकर यादव ने कहा, छिंदवाड़ा वो स्थान है जहां लगातार हमें एक के बाद एक अच्छे समाचार मिल रहे हैं. चुनाव की इस बेला में छिंदवाड़ा से कमल खिलने वाला है. हम सब भाजपा के कार्यकर्ता होने के नाते और भाजपा के सारे जवाबदार पदाधिकारी वहां लगे हैं. छिंदवाड़ा में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होने वाला है. भाजपा ने इस ससंदीय क्षेत्र को जीतने के लिए पूरा जोर लगा रखा है. यह भी पढ़ें : Delhi: तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल ने कहा, मैं आतंकवादी नहीं हूं- संजय सिंह

इतना ही नहीं बड़ी तादाद में कांग्रेस के नेता दल बदल कर भाजपा का दामन थाम रहे हैं. अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश सिंह भाजपा में शामिल हो चुके हैं. कमलनाथ के सबसे करीबी माने जाने वाले दीपक सक्सेना व उनके बेटे भी अब भाजपा के हो गए हैं. महापौर विक्रम अहाके अब भाजपा के हो चुके हैं.

Share Now

\