Lok Sabha Elections 2024: महायुती में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार, अजित पवार ने बताया किस दिन होगा ऐलान
Ajit Pawar | ANI

मुंबई: महाराष्ट्र में एनडीए के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा की सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो चुका है और सीट शेयरिंग की घोषणा 28 मार्च को की जाएगी. अजित पवार ने कहा, ''महायुति सभी 48 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, यह पहले ही तय हो चुका है. लगभग 90 फीसदी चीजें तय हो चुकी हैं. सभी घोषणाएं 28 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएंगी.'' Lok Sabha Elections 2024: दौसा से कन्हैया लाल मीणा को टिकट, लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट.

अजित पवार का कहना है, ''महायुति के बीच कोई भ्रम नहीं है. हमने एक साथ बैठकर सीट बंटवारे पर फैसला किया. बीजेपी और शिवसेना ने सीटें तय करने में हमारा साथ दिया. 90 फीसदी फैसले हो चुके हैं.'' 28 मार्च को इसका ऐलान किया जाएगा.''

महाराष्ट्र की 48 सीट के लिए लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में होंगे. मतों की गिनती चार जून को होगी. महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीट हैं. 19 अप्रैल को पहले चरण में इनमें से पांच सीट के लिए मतदान होगा.पहले चरण में नागपुर, गढ़चिरौली-चिमूर (एसटी), भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर और रामटेक (एससी) सीट के लिए चुनाव होगा. इन सीट के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है.

महायुति में बीजेपी के अलावा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) है.