लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए मतगणना आज सुबह से ही शुरू हो गई और अब तक के आ रहे रुझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) काफी ज्यादा अंकों से लीड कर रही है. ऐसे में बीजेपी समर्थकों के बीच अब एक बार फिर जीत की तगड़ी उम्मीद जाग चुकी है और उन्होंने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है. एक तरफ जहां देशभर में बीजेपी (BJP) समर्थकों के बीच खुशी की लहर है वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia) में मौजूद बीजेपी समर्थक बेहद खुश हैं.
एएनआई द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीरों में देखा गया कि ऑस्ट्रेलिया के सिडनी (Sydney) और मेलबोर्न (Melbourne) में जश्न का बिगुल बज चूका है और बीजेपी के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. जानकारी दी गई कि पार्टी 292 सीटों से लीड कर रही है और ऐसे में इस बड़े पैमाने पर मिल रही सफलता से बीजपी का समर्थन करने वाले लोग बेहद खुश हैं.
#ElectionResults2019: Bharatiya Janata Party supporters in Australia's Sydney and Melbourne celebrate as trends show party leading on 292 seats. pic.twitter.com/WphGVy1KeP
— ANI (@ANI) May 23, 2019
गौरतलब है कि आज गुजरात में पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) भी मीडिया के सामने आईं और उन्हें हाथ जोड़कर नमस्कार करती हुईं दिखीं. उनकी तस्वीर भी सामने आई है जिसमें वो मीडिया का शुक्रियादा करती हुईं दिख रही हैं.
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi's mother Heeraben Modi greets the media outside her residence in Gandhinagar. pic.twitter.com/yR2Zi9eeL1
— ANI (@ANI) May 23, 2019
बताया जा रहा है पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शाम 5 बजे बीजेपी दफ्तर जाएंगे. बीजेपी के सभी बड़े नेता इस दौरान वहां मौजूद रह सकते हैं.