Mission 2019 : PM नरेंद्र मोदी ने रामलीला मैदान में दिया जीत का मंत्र, कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- पिछली सरकार ने देश को अंधेरे में धकेला
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हमसे पहले की सरकार का जो कार्यकाल था, उसने देश को बहुत अंधेरे में धकेल दिया था. अगर मैं कहूं कि भारत ने 2004 से 2014 के महत्वपूर्ण 10 साल, घोटालों और भ्रष्टाचार के आरोपों में गंवा दिए, तो गलत नहीं होगा. 21वीं सदी की शुरूआत में ये 10 वर्ष बहुत महत्वपूर्ण थे
राजधानी दिल्ली (Delhi) में भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने लोकसभा चुनाव 2019 पर मंथन के दौरान लिए राष्ट्रीय परिषद (BJP National Council Meeting at Ramlila Maidan) का दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि अगर देश के पहले प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल बनते तो देश की अलग तस्वीर होती. वहीं अगर 2005 में पीएम अटल होते तो आज कुछ अलग होता. बीजेपी ने देश को अंधकार से निकालने बड़ा योगदान किया है. बीजेपी के कार्यकताओं की मेहनत से आज बीजेपी नई ऊंचाई पर पहुंचा है.
पीएम मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में यह भी साबित हुआ है कि विकास हमारा मंत्र है. इसके साथ एक भारत श्रेष्ट भारत का नारा दिया. इसके साथ ही उन्होंने बीते वर्ष बीजेपी के जिन कार्यकर्ताओं की विरोधियों की हिंसा की वजह से जान गंवानी पड़ी, उनके प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त किया. उन्होंने कहा बीजेपी की एक ऐसी सरकार है जिसपर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हमसे पहले की सरकार का जो कार्यकाल था, उसने देश को बहुत अंधेरे में धकेल दिया था. अगर मैं कहूं कि भारत ने 2004 से 2014 के महत्वपूर्ण 10 साल, घोटालों और भ्रष्टाचार के आरोपों में गंवा दिए, तो गलत नहीं होगा. 21वीं सदी की शुरूआत में ये 10 वर्ष बहुत महत्वपूर्ण थे. उन्होंने कहा कुछ लोग भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. हमे उनके मंसूबों को फेल करना है. पीएम मोदी ने कहा कि देश के विकास में युवाओं का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस का नाम न लिए तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग नाम बदलने को लेकर हम पर निशाना साध रह रहे हैं. जरा उनसे पूछा जाए की जो नाम रखा गया था वे किसके नाम पर थी. लेकिन आपने मोदी के नाम पर कोई योजना देखा है. उन्होंने कहा कि देश के विकास को बीजेपी ने गति दी है.