लखनऊ, 4 जून : लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है. यूपी में शुरुआती रुझानों में विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन ने बढ़त बना ली है. जबकि, एनडीए पीछे चल रहा है. शुरुआती रुझानों में भाजपा सरकार के कई केंद्रीय मंत्री पीछे चल रहे हैं. हालांकि, अभी यह शुरुआती रुझान हैं. पूरी तस्वीर गिनती समाप्त होने के बाद साफ होगी.
उत्तर प्रदेश के शुरुआती रुझानों में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी 18 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं. अमेठी से स्मृति ईरानी कांग्रेस के किशोरी लाल से पीछे हैं. मुजफ्फरनगर सीट पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान करीब 13 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. चंदौली सीट से भाजपा के प्रत्याशी डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय पीछे हैं. मिर्जापुर सीट से अनुप्रिया पटेल भी पीछे हैं. लखीमपुर खीरी से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी भी पीछे चल रहे हैं. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच कंगना रनौत ने मां के शेयर की तस्वीरें, अभिनेत्री 37 हजार वोट से चल रही आगे (View Pics)
वहीं, लखनऊ लोकसभा सीट पर राजनाथ सिंह 18,045 वोट से आगे हैं. मोहन लालगंज लोकसभा सीट पर आरके चौधरी 39,301 वोट से आगे हैं. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से बढ़त बनाए हुए हैं. उत्तर प्रदेश के नतीजों के रुझानों में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. वहीं, सपा और कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर है. अगर यह रुझान परिणाम में बदलते हैं तो इंडिया गठबंधन को फायदा मिलेगा.













QuickLY