बेंगलुरु, 4 जून : कर्नाटक के सेक्स वीडियो मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी प्रज्वल रेवन्ना की हासन में हार लगभग तय है. हालांकि, सूत्रों ने कहा है कि इस संबंध में भारत के चुनाव आयोग द्वारा आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है. वहीं हासन में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्रेयस एम पटेल के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.
अगर कांग्रेस हासन से जीतती है, तो वह 25 साल बाद जेडी(एस) से सीट छीन लेगी. विडंबना यह है कि श्रेयस पटेल के दादा, स्वर्गीय पुट्टस्वामी गौड़ा ने 1999 में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को हराया था. अब, श्रेयस पटेल एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को हराने के लिए तैयार हैं. यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : झारखंड में राजग 10 और ‘इंडिया’ गठबंधन चार सीट पर आगे
कांग्रेस उम्मीदवार को अब तक 5.29 लाख वोट मिले हैं और प्रज्वल को 5.02 लाख वोट मिले हैं. श्रेयस 29,000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और जेडी(एस) के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि हासन के नतीजे चौंकाने वाले हैं.