पंजाब: शराब देने से इनकार करने पर गुस्साए लोगों ने दुकान के कर्मचारी को पीट-पीटकर मारा डाला, पुलिस जांच में जुटी

कोरोना का कोहराम देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन को चौथी बार बढ़ाया गया है. हालांकि इस लॉकडाउन में थोड़ी राहत केंद्र सरकार ने दी है. इसी कड़ी में पंजाब से एक दुखद भरी खबर सामने आ रही है. दरअसल यहां शराब की दुकान में काम करने वाले एक शख्स ने कुछ लोगों को शराब देने से मना किया तो उन लोगों ने उसे इतना पीटा की उसकी मौके पर मौत हो गई.

शराब देने से इनकार करने पर गुस्साए लोगों ने दुकान के कर्मचारी को पीट-पीटकर मारा डाला (Photo Credits-ANI Twitter)

चंडीगढ़. कोरोना (Coronavirus) का कोहराम देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन को चौथी बार बढ़ाया गया है. हालांकि इस लॉकडाउन में थोड़ी राहत केंद्र सरकार ने दी है. इसी कड़ी में पंजाब (Punjab) से एक दुखद भरी खबर सामने आ रही है. दरअसल राज्य के खन्ना शहर में शराब की दुकान में काम करने वाले एक शख्स ने कुछ लोगों को शराब देने से इनकार किया तो उन लोगों ने उसे इतना पीटा की उसकी मौके पर मौत हो गई.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पंजाब में शराब ने देने पर एक ग्रुप ने दूकान में काम करने वाले कर्मचारी को पीटना शुरू कर दिया है. इन लोगों ने इतना पीटा की इस शख्स की मौत हो गई. इस दूकान में काम करने वाले एक अन्य कर्मचारी ने बताया कि ये ग्रुप शराब की दूकान बंद होने के समय के बाद आए और शराब की मांग करने लगे. जिसके बाद विवाद बड़ा और इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह भी पढ़ें-लुधियाना: सिविल अस्पताल के स्टाफ ने पंजाब सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, खराब क्वालिटी के PPE किट और N95 मास्क देने का आरोप

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के बावजूद लगातार आर्थिक मोर्चे पर हो रहे नुकसान को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने शराब की बिक्री शुरू करने का आदेश दिया है. इससे पहले पंजाब के लुधियाना से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां शराब न देने पर चार लोगों ने मिलकर दुकान के कर्मचारी को पीटा था जिसमें उसकी मौत हो गई थी.

Share Now

\