Lockdown Extended: लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूर पहुंचने लगे नासिक स्टेशन, सरकार ने शुरू की श्रमिक स्पेशल ट्रेन- अन्य राज्यों में दिखा यही नजारा
कोरोना वायरस के कारण देश में एक बार फिर से लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. उससे पहले दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर, स्टूडेंट्स और पर्यटकों के लिए केंद्र सरकार ने उनके लिए 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी है. इन ट्रेन में सवार हो कर प्रवासी मजदूर अपने राज्यों में जा सकेंगे. सरकार के इस ऐलान के बाद से अब स्टेशन के बाहर भीड़ साफ नजर आने लगी है. कुछ ऐसा ही नाजरा महाराष्ट्र के नासिक स्टेशन पर देखने को मिला. जहां पर लखनऊ, उत्तर प्रदेश और भोपाल, मध्य प्रदेश के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेने' से अपने राज्य लौटने के लिए प्रवासी मजदूर नासिक रेलवे स्टेशन पर पहुंचने लगे हैं. वहीं केरल में भुवनेश्वर, ओडिशा जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन' पर सवार होने के लिए अलुवा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों का पहुंचना शुरू हो गया है. यहां से लगभग 1140 प्रवासी मजदूर ओडिशा जाने वाली विशेष ट्रेन में सवार होंगे.
कोरोना वायरस के कारण देश में एक बार फिर से लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. उससे पहले दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर, स्टूडेंट्स और पर्यटकों के लिए केंद्र सरकार ने उनके लिए 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी है. इन ट्रेन में सवार हो कर प्रवासी मजदूर अपने राज्यों में जा सकेंगे. सरकार के इस ऐलान के बाद से अब स्टेशन के बाहर भीड़ साफ नजर आने लगी है. कुछ ऐसा ही नाजरा महाराष्ट्र के नासिक स्टेशन पर देखने को मिला. जहां पर लखनऊ, उत्तर प्रदेश और भोपाल, मध्य प्रदेश के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेने' से अपने राज्य लौटने के लिए प्रवासी मजदूर नासिक रेलवे स्टेशन पर पहुंचने लगे हैं. वहीं केरल में भुवनेश्वर, ओडिशा जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन' पर सवार होने के लिए अलुवा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों का पहुंचना शुरू हो गया है. यहां से लगभग 1140 प्रवासी मजदूर ओडिशा जाने वाली विशेष ट्रेन में सवार होंगे.
बता दें कि रेलवे ने शुक्रवार को छह श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. इनमें लिंगमपल्ली से हटिया, नासिक से लखनऊ, अलुवा से भुवनेश्वर, नासिक से भोपाल, जयपुर से पटना और कोटा से हटिया के बीच चलने वाली ट्रेन शामिल हैं. ये विशेष ट्रेनें दो स्थानों के बीच और दोनों राज्य सरकारों के अनुरोध पर चलेंगी और इसमें फंसे हुए लोगों को भेजने और पहुंचने से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा.
ANI का ट्वीट:-
ANI का ट्वीट:-
इन नियमों का करना होगा पालन
रेलवे द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार यात्रियों के रवाना होने से पहले राज्यों द्वारा उनकी जांच की जाएगी और जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं होंगे, उन्हें ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी. रेलवे ने कहा कि सामाजिक दूरी का पालन करते हुए राज्यों द्वारा यात्रियों को जत्थों में और संक्रमणमुक्त बसों में स्टेशन तक लाया जाएगा. सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. ट्रेन जहां से चलेगी, वहीं यात्रियों को भेजने वाले राज्य की ओर से पानी और भोजन मुहैया कराए जाएंगे. (भाषा इनपुट)