बेंगलुरू में 5 जुलाई से हर रविवार को रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, रात के कर्फ्यू का समय भी बदला
लॉकडाउन | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

बेंगलुरू: कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरू (Bengaluru) में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 5 जुलाई से प्रत्येक रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. साथ ही सोमवार से रात के कर्फ्यू (Night Curfew) के समय में भी बदलाव किया गया है. अब रात 8 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. रविवार को जरूरी चीजों के अलावा किसी और गतिविध‍ि की इजाजत नहीं होगी.

सीएमओ के बयान में कहा गया है कि आगामी आदेशों तक 5 जुलाई से हर रविवार को लॉकडाउन लागू किया जाएगा. आवश्यक सेवाओं और आपूर्ति को छोड़कर किसी भी तरह की गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जाएगी. बता दें कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने शहर में लॉकडाउन की संभावना से साफ इनकार किया था. उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन का सवाल ही नहीं उठता. यह भी पढ़ें: COVID-19 Lockdown Extension: बढ़ते कोरोना संकट के बीच इन राज्यों ने बढ़ाया लॉकडाउन, यहां देखें पूरी लिस्ट.

बेंगलुरू में हर रविवार को रहेगा पूर्ण लॉकडाउन-

सीएमओ ने कहा, "सभी सरकारी कार्यालय 10 जुलाई से सभी शनिवार को बंद रहेंगे." स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद बदलाव की घोषणा की गई.  बेंगलुरू में कोरोना वायरस के 11 हजार से अधिक मामलें सामने आ चुके हैं.