राजधानी दिल्ली (Delhi) में लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) के दूसरे दिन सरकार की नई गाइडलाइंस के अनुसार कई रियायतें मिलीं. दिल्ली में टैक्सी सर्विस शुरू हो गई है. टैक्सी ड्राइवरों का कहना है, "हम टैक्सी सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं. सरकार को टैक्सी ड्राइवरों के लिए एक बीमा पॉलिसी लानी चाहिए." टैक्सी सर्विस तय दिशा निर्देशों के आधार शुरू की गई है. टैक्सी में एक समय में 2 यात्री ही यात्रा कर सकते हैं. टैक्सी के साथ राजधानी में ऑटो सर्विस भी शुरू हो गई है. दिल्ली में ऑटो सर्विस के लिए 1 ही यात्री का नियम लागू किया गया है.
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में एक ऑटो चालाक ने कहा, "हम लोग भुखमरी की कगार पर थे. ऐसे में ऑटो में 1 और टैक्सी में 2 सवारी ले जाने का सरकार का ये फैसला वर्तमान में राहत का काम करेगा. मेरा सरकार से सवाल है कि अगर कोई एक ही परिवार से है जैसे पति-पत्नी, तो वो दो ऑटो क्यों करेंगे." यह भी पढ़ें- लॉकडाउन 4.0: दिल्ली में ऑड-इवन नियम पर खुलेंगे बाजार, 20 यात्रियों के साथ चलेगी बस, सभी प्राइवेट दफ्तरों में काम होगा शुरू.
लॉकडाउन 4.0 में मिली छूट-
Taxi services resume in Delhi today during fourth phase of nationwide lockdown till May 31. Taxi drivers say, "We welcome govt's decision to resume taxi services. Taxis can operate with only 2 passengers at a time in a car. Govt should bring an insurance policy for taxi drivers". pic.twitter.com/sBPVzXPFR8
— ANI (@ANI) May 19, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि लॉकडाउन का इस्तेमाल तैयारी के लिए किया. अब लॉकडाउन के दिशा में आगे बढ़ना है. हमें कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी. उन्होंने कहा कि अब हमें अपनी अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे खोलने की दिशा में बढ़ना है. सीएम केजरीवाल ने कहा, अब हमें कोरोना के साथ अपनी जिंदगी चलाने की आदत डालनी होगी, लॉकडाउन हमेशा नहीं रह सकता.
सीएम ने कहा कि शाम 7 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक जरूरी सेवाओं को छोड़कर किसी काम के लिए घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. 65 साल से ज्यादा उम्र के लोग, 10 साल से कम उम्र के लोग, गर्भवती महिलाओं और ऐसे लोग जिनको दूसरी बिमारी है, उन्हें घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी.