लॉकडाउन 4.0: दिल्ली के लोधी गार्डन में सुबह सैर-सपाटे के लिए निकले लोग, बोले- पार्क में टहलने का अलग ही मजा, इसके लिए हमने 2 महीने तक किया इंतजार
लोधी गार्डन में टहलते लोग (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लॉकडाउन का चौथा चरण (Lockdown 4.0)  चल रहा है. कोरोना संकट के बीच कई राज्यों में नई गाइडलाइन्स (Lockdown 4.0 Guidelines) के साथ लॉकडाउन में ढील देते हुए लोगों को राहत पहुंचाने का फैसला किया गया है. राजधानी दिल्ली में (Delhi Government) नई गाइडलाइन्स के अनुसार, कुछ शर्तों के साथ नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के लोधी गार्डन (Lodhi Garden), तालकटोरा गार्डन (Talkatora Garden) और नेहरू पार्क (Nehru Park) को लोगों के सैर-सपाटे के लिए खोल दिया गया है. हालांकि पार्कों (Parks) में टहलने के अलावा ओपन जिम, योग और दूसरी किसी भी प्रकार की गतिविधि के लिए इजाजत नहीं दी गई है.

लॉकडाउन के चौथे चरण में ढील देने के बाद राजधानी दिल्ली में लोधी गार्डन (Lodhi Garden) के खुलते ही आज सुबह लोग सैर-सपाटे (Walking In Park) के लिए अपने घरों से निकले. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के आदेश के अनुसार, खुले जिम और अन्य गतिविधियों के लिए अनुमति नहीं है.

लोधी गार्डन में सैर-सपाटे के लिए निकले लोग

वहीं इस पार्क में सैर-सपाटे के लिए पहुंचे लोगों में एक व्यक्ति ने सरकार के इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने पार्क खोलकर बहुत अच्छा काम किया है. यहां टहल रहे लोगों का कहना है कि पार्क में टहलने का अलग ही मजा है, हमने इसके लिए दो महीने इंतजार किया है. यह भी पढ़ें: कोरोना संकट: दिल्ली का फिरोजशाह कोटला मैदान बना कोविड-19 सेंटर, प्रवासी मजदूरों की घर वापसी से पहले यहां होगी टेस्टिंग

नई गाइडलाइन्स के साथ खुला लोधी गार्डन

बता दें कि दिल्ली में सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक और फिर दोपहर 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक लोग इन पार्कों में सैर-सपाटे के लिए जा सकते हैं. हालांकि इन पार्कों में टहलने के लिए आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार की गाइडलाइन्स का पालन करना आवश्यक है. इसके साथ ही पार्क में टहलते समय लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है.