नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लॉकडाउन का चौथा चरण (Lockdown 4.0) चल रहा है. कोरोना संकट के बीच कई राज्यों में नई गाइडलाइन्स (Lockdown 4.0 Guidelines) के साथ लॉकडाउन में ढील देते हुए लोगों को राहत पहुंचाने का फैसला किया गया है. राजधानी दिल्ली में (Delhi Government) नई गाइडलाइन्स के अनुसार, कुछ शर्तों के साथ नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के लोधी गार्डन (Lodhi Garden), तालकटोरा गार्डन (Talkatora Garden) और नेहरू पार्क (Nehru Park) को लोगों के सैर-सपाटे के लिए खोल दिया गया है. हालांकि पार्कों (Parks) में टहलने के अलावा ओपन जिम, योग और दूसरी किसी भी प्रकार की गतिविधि के लिए इजाजत नहीं दी गई है.
लॉकडाउन के चौथे चरण में ढील देने के बाद राजधानी दिल्ली में लोधी गार्डन (Lodhi Garden) के खुलते ही आज सुबह लोग सैर-सपाटे (Walking In Park) के लिए अपने घरों से निकले. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के आदेश के अनुसार, खुले जिम और अन्य गतिविधियों के लिए अनुमति नहीं है.
लोधी गार्डन में सैर-सपाटे के लिए निकले लोग
Delhi: People out for a walk at Lodhi Garden following relaxations in the 4th phase of lockdown. Open gym, yoga & other activities are not allowed at parks as per New Delhi Municipal Council (NDMC) order. pic.twitter.com/pN1pipodGm
— ANI (@ANI) May 21, 2020
वहीं इस पार्क में सैर-सपाटे के लिए पहुंचे लोगों में एक व्यक्ति ने सरकार के इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने पार्क खोलकर बहुत अच्छा काम किया है. यहां टहल रहे लोगों का कहना है कि पार्क में टहलने का अलग ही मजा है, हमने इसके लिए दो महीने इंतजार किया है. यह भी पढ़ें: कोरोना संकट: दिल्ली का फिरोजशाह कोटला मैदान बना कोविड-19 सेंटर, प्रवासी मजदूरों की घर वापसी से पहले यहां होगी टेस्टिंग
नई गाइडलाइन्स के साथ खुला लोधी गार्डन
#दिल्ली सरकार की नई गाइडलाइंस के अनुसार लोधी गार्डन खुला। पार्क में टहलने आए एक व्यक्ति ने बताया,"सरकार ने पार्क खोलकर बहुत अच्छा काम किया है। पार्क सुबह 7 बजे से लेकर सुबह10 बजे तक खुला रहेगा।पार्क में टहलने का अलग ही मज़ा है हमने इसके लिए दो महीने प्रतीक्षा की।" pic.twitter.com/6pVejOwkXQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2020
बता दें कि दिल्ली में सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक और फिर दोपहर 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक लोग इन पार्कों में सैर-सपाटे के लिए जा सकते हैं. हालांकि इन पार्कों में टहलने के लिए आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार की गाइडलाइन्स का पालन करना आवश्यक है. इसके साथ ही पार्क में टहलते समय लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है.