लॉकडाउन 4.0: एयर इंडिया, स्पाइस जेट सहित इंडिगो ने शुरू की बुकिंग, 25 मई से शुरू हो रही हैं घरेलू उड़ाने

कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन 4.0 चल रहा है. इसके साथ ही लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग फंसे हुए हैं. इस लॉकडाउन में थोड़ी राहत केंद्र सरकार ने दी है ताकि आर्थिक मोर्चे पर हो रहे नुकसान में कमी आए. इसी कड़ी में खबर है कि एयर इंडिया, स्पाइस जेट और इंडिगो ने घरेलू उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी है.

Close
Search

लॉकडाउन 4.0: एयर इंडिया, स्पाइस जेट सहित इंडिगो ने शुरू की बुकिंग, 25 मई से शुरू हो रही हैं घरेलू उड़ाने

कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन 4.0 चल रहा है. इसके साथ ही लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग फंसे हुए हैं. इस लॉकडाउन में थोड़ी राहत केंद्र सरकार ने दी है ताकि आर्थिक मोर्चे पर हो रहे नुकसान में कमी आए. इसी कड़ी में खबर है कि एयर इंडिया, स्पाइस जेट और इंडिगो ने घरेलू उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी है.

देश Team Latestly|
लॉकडाउन 4.0: एयर इंडिया, स्पाइस जेट सहित इंडिगो ने शुरू की बुकिंग, 25 मई से शुरू हो रही हैं घरेलू उड़ाने
एयर इंडिया (File Photo)

नई दिल्ली. कोरोना (Coronavirus Pandemic) महामारी के चलते देश में लॉकडाउन 4.0 चल रहा है. इसके साथ ही लॉकडाउन (Lockdown 4.0 in India) के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग फंसे हुए हैं. इस लॉकडाउन में थोड़ी राहत केंद्र सरकार (Central Government) ने दी है ताकि आर्थिक मोर्चे पर हो रहे नुकसान में कमी आए. इसी कड़ी में खबर है कि एयर इंडिया (Air India), स्पाइस जेट (SpiceJet) और इंडिगो (Indigo) ने घरेलू उड़ानों (Domestic Flights) की बुकिंग शुरू कर दी है. गुरूवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) ने देश भर में 383 मार्गों का विवरण दिया जहां दो महीने के अंतराल के बाद हवाई यात्रा फिर से शुरू होने जा रही है.

बता दें कि देश में 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू करने का फैसला केंद्र सरकार ने किया है. इसी के मद्देनजर कई एयरलाइन ने शुक्रवार से टिकटों की बुकिंग शुरू की है. एयर इंडिया, स्पाइस जेट और इंडिगो ने भी बुकिंग विंडो खोल दिए. राजधानी दिल्ली से मुंबई तक के सारे टिकट बुक हो चुके हैं और अन्य शहरों  के लिए बुकिंग हो रही है. यह भी पढ़ें-घरेलू उड़ानें 25 मई से शुरू होंगी: AAI ने जारी की SOP-आरोग्य सेतु ऐप 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए जरूरी नहीं  

एयर इंडिया ने शुरू की घरेलू उड़ानों की बुकिंग-

उल्लेखनीय है कि नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि  25 मई से शुरू होने वाली घरेलू उड़ानों के विभिन्न रूटों के लिए किराया तय किया गया है. वहीं गुरुवार को घरेलू उड़ानों के लिए डिटेल गाइडलाइन हुई है. जिसमें कहा गया  कि अभी केवल 33 फीसदी उड़ाने ही शुरू होंगी. दिल्ली-मुंबई का 90-120 मिनट की उड़ान का न्यूनतम किराया 3 हजार 500 रुपए और मैक्सिमम 10 हजार रुपए रखा गया है. किराया इसलिए फिक्स किया गया है  ताकि एयरलाइन मनमानी न कर सकें.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot