नयी दिल्ली, 21 मई. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने 25 मई से घरेलू उड़ानों का परिचालन पुन: शुरु करने के लिए बुधवार को हवाईअड्डा संचालकों के लिहाज से मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की जिसमें कहा गया है कि 14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य नहीं है. एएआई की ओर से जारी एसओपी की प्रति पीटीआई को प्राप्त हुई है. एसओपी में कहा गया है, ‘‘यात्रियों को हवाईअड्डा टर्मिनल इमारत में प्रवेश से पहले एक निश्चित स्थान पर थर्मल स्क्रीनिंग के लिए स्क्रीनिंग क्षेत्र से अनिवार्य रूप से गुजरना होगा.’’
20 मई को जारी एसओपी के अनुसार विमानपत्तन संचालकों को यात्री के टर्मिनल की इमारत में प्रवेश से पहले उसके सामान के सैनिटाइजेशन के लिए उचित बंदोबस्त करने होंगे. एएआई देश में 100 से अधिक हवाईअड्डों का प्रबंधन देखता है. हालांकि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद जैसे बड़े हवाईअड्डों का संचालन निजी कंपनियां करती हैं. यह भी पढ़े-कोरोना संकट के बीच बड़ी राहत: 25 मई से सभी घरेलू उड़ान सेवा होंगी शुरू, उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर दी जानकारी
ANI का ट्वीट-
Airports Authority of India (AAI) has issued Standard Operating Procedures (SOP) to all its airports for recommencement of domestic commercial flight operations from 25th May. All passengers must compulsorily be registered with the Aarogya Setu app on their phones as per the SOP. pic.twitter.com/95psLbFU6P
— ANI (@ANI) May 21, 2020
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को घोषणा की थी कि देश में घरेलू यात्री उड़ान सेवा 25 मई से बहाल की जाएगी.