कोरोना संकट के बीच बड़ी राहत: 25 मई से सभी घरेलू उड़ान सेवा होंगी शुरू, उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर दी जानकारी
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) लॉकडाउन के चलते भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों केलिए श्रमिक विशेष ट्रेन चलाए जाने के बाद अन्य लोगों के लिए दिल्ली से विशेष ट्रेने चलाई है. ताकि वे अपने घरों के लिए जा सके. इस बीच लोगों के लिए एक और राहत भरी खबर हैं. लॉकडाउन 4.0 के बीच देश में 25 मई से घरेलू सेवाएं शुरू होने जा रही है. इसको लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) की तरफ से ट्वीट करके जानकारी दी गई है. हालांकि एक दिन पहले ही सरकार की तरफ से कहा गया था कि लोगों के बीच जो अफवाह फैलाई जा रही है कि विमान सेवाएं शुरू हो रही है. जिस पर सरकार की तरफ से कहा गया कि फिलहाल विमान सेवाओं की टिकट की बुकिंग बंद हैं और विमान सेवाएं शुरू नहीं की जा रही है. इसलिए लोग विमान सेवा शुरू करने को लेकर अगले आदेश तक सरकार के आदेश का इंतजार करें.

हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने ट्वीट कर कहा कि 25 मई से घरेलू हवाई सेवाओं की शुरुआत की जाएगी. जो चरणबद्ध तरीके से देश में विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी. हवाईअड्डों और विमानन कंपनियों को तैयार रहने को कहा गया है. इसके लिए एसओपी जारी किए जा रहे. पूरी ने इसके साथ यह भी कहा कि यात्रा को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाएगा. यह भी पढ़े: एयर इंडिया ने शुरू की आंशिक रूप से उड़ान सेवाओं को बहाल करने की तैयारी, पायलट और केबिन क्रू को दिया निर्देश

घरेलू उड़ान  सेवाएं 25 मई से शुरू होगी:  हरदीप पुरी:

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देश में 25 मार्च से लॉकडाउन घोषित होने के चलते धरेलू विमान सेवा के साथ ही इंटरनेशनल की सभी सेवाएं बंद है. जो करीब दो महीने बाद एक बार फिर से देश के घरेलू सेवाएं शुरू होने जा रही है. घरेलू सेवा शुरू होने से वे मुसाफिर जो ट्रेन से सफर नहीं कर सकते हैं वे इस विमान सेवा से सफ़र करके अपने घर पहुंच सकते हैं.