Lockdown 3.0: देश के कई हिस्सों में खुली शराब की दुकानें, उमड़ी भारी भीड़, देखें वीडियो

कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप रोजाना तेजी से देश में बढ़ता ही जा रहा है. इस वायरस की चपेट में आने के केस में कोई कमी नहीं आई है. कोरोना को लेकर देश में लॉकडाउन 3.0 चल रहा है जो 3 मई तक चलने वाला है. हालांकि इस बार केंद्र सरकार ने कुछ छूट जरूर दी है. लॉकडाउन के चलते 40 दिन बाद आखिरकार शराब की दुकाने खुली हैं लेकिन इस दौरान देश के कई हिस्सों में भारी भीड़ दुकानों के बाहर देखने मिल रही है.

शराब की दुकानों के बाहर भारी भीड़ (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus in India) महामारी का प्रकोप रोजाना तेजी से देश में बढ़ता ही जा रहा है. इस वायरस की चपेट में आने के केस में कोई कमी नहीं आई है. कोरोना को लेकर देश में लॉकडाउन 3.0 (Lockdown 3.0) चल रहा है जो 3 मई तक चलने वाला है. हालांकि इस बार केंद्र सरकार ने कुछ छूट जरूर दी है. सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार शराब की दुकानें रेड, ऑरेंज और ग्रीन यानि तीनों जोन में खुलेंगी. लेकिन आज पहले ही दिन देश के अलग-अलग हिस्सों से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो बेहद ही चिंताजनक है. लॉकडाउन के चलते 40 दिन बाद आखिरकार शराब की दुकानें खुली हैं लेकिन इस दौरान देश के कई हिस्सों में भारी भीड़ दुकानों के बाहर देखने मिल रही है.

बता दें कि सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग की शर्तों के साथ इन दुकानों को खोलने की इजाजत दी है. देशभर में जारी लॉकडाउन 3.0 के बीच छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में सरकार द्वारा शराब की दुकानें खोले जाने के निर्देश के बाद शराब की दुकान के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ी. पुलिस को उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा. देखें वीडियो -

वहीं दूसरी तस्वीर कर्नाटक के बेंगलुरु से सामने आई है. जहां एक शराब की दुकान पर लोगों की काफी भीड़ दिखाई दी है. बताना चाहते है कि राज्य सरकार ने सुबह 9 से लेकर शाम 7 बजे तक ही शराब की बिक्री की इजाजत दी है. यह भी पढ़े-कोरोना का कहर: देश में पिछले 24 घंटे के भीतर COVID-19 के 2,553 नए केस आए सामने, संक्रमितों की संख्या 42,533 पहुंची, अब तक 1373 लोगों की हुई मौत  

ज्ञात हो कि कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या देश में साढ़े 42 हजार से पार चली गई है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 1373 हो गई है. जबकि 11 हजार 707 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर चले गए हैं. देश में मौजूदा समय में कोरोना के 29 हजार 453 केस हैं.

Share Now

\