
Dead Lizard Found in Samosa Chutney: आज खाने पीने की चीजों में मरे हुए कॉकरोच, कीड़े मिलने की घटनाएं ज्यादा होने लगी है. ऐसी ही एक घटना मेरठ के कंकरखेडा से सामने आई है. जहांपर एक पुलिस सिपाही ने बेटी के जन्मदिन पर समोसे लाएं थे, लेकिन उन्होंने जब देखा तो उनके होश उड़ गए. इन्होने समोसे को खाने के लिए खोला तो इन्हें समोसे की चटनी में एक मरी हुई छिपकली दिखाई दी. जिसके कारण इनके होश उड़ गए.
इस घटना के बाद जब पुलिस सिपाही दुकान में पहुंचे तो दुकानदार ने इससे साफ़ इनकार कर दिया. इस घटना के बाद लोगों ने दुकानदार पर जमकर गुस्सा जताया है और दुकानदार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.ये भी पढ़े:Hapur Shocker: हॉस्पिटल की कैंटीन की दाल में निकली छिपकली, मरीज के परिजनों ने किया हंगामा, हापुड़ की घटना
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक़ मेरठ के कंकर खेड़ा पुलिस स्टेशन में तैनात सिपाही रामेंद्र चौधरी की बेटी का जन्मदिन था. इस दौरान उन्होंने सरधना रोड से एक मिठाई की दुकान से समोसे ख़रीदे और जब वे घर पहुंचे तो चटनी की पन्नी खोलने पर उन्हें एक मरी हुई छिपकली दिखाई दी. छिपकली को देखने के बाद पुलिस सिपाही के होश उड़ गए.बताया जा रहा है की जब पुलिस सिपाही दुकानदार के पास पहुंचे और उसे इसकी जानकारी दी तो उसने लापरवाही से साफ़ इनकार कर दिया और उनके साथ अभद्रता भी की.
पीड़ित पुलिस सिपाही ने एफसीआई से की शिकायत
इसके बाद पीड़ित ने इसकी सुचना स्थानीय पुलिस को दी. इस दौरान पुलिस सिपाही ने दुकानदार की शिकायत एफसीआई से भी की. सिटी एसपी आयुष विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एफसीआई की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.