08 May, 21:17 (IST)

अवंतीपोरा, पुलवामा (जम्मू-कश्मीर): हटीवाड़ा क्षेत्र में झेलम नदी में नौ मजदूरों को ले जा रही एक नाव डूब गई. 7 लोगों को बचाया गया और दो लापता हैं. SDRF, पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

08 May, 20:47 (IST)

बीजेपी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. पार्टी ने आनंदपुर साहिब से सुभाष शर्मा को टिकट दिया है.

08 May, 20:38 (IST)

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दे की पित्रोदा ने भारत के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों पर विवादित बयान दिया था.

08 May, 19:09 (IST)

दिल्ली आरएमएल हॉस्पिटल में सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. हॉस्पिटल के 9 डॉक्टर्स को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह लोग मरीजों से पैसे लिया करते थे.

08 May, 17:09 (IST)

उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में ब्लड टेस्ट की ऑनलाइन रिपोर्ट देने की पहल की गई है. प्रदेश के 75 सरकारी अस्पतालों में मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो चुका है.

08 May, 15:48 (IST)

कर्नाटक में JDS नेता एचडी रेवन्ना को 14 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया. उनके खिलाफ शहर के केआर नगर पुलिस स्टेशन में अपहरण का मामला दर्ज है. उन्हें SIT अधिकारियों ने 4 मई को गिरफ्तार किया था.

08 May, 14:39 (IST)

सैम पित्रोदा के 'रंगभेद' वाले बयान से आम आदमी पार्टी ने किनारा कर लिया है, AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि ऐसे बयान का दूर-दूर तक INDIA गठबंधन का कोई भी व्यक्ति समर्थन नहीं करता है.#WATCH दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "...जहां तक सैम पित्रोदा के बयान का सवाल है, उस तरह के बयान का कहीं दूर-दूर तक INDIA गठबंधन का कोई भी व्यक्ति समर्थन नहीं करता है।" pic.twitter.com/3DepoNIEEO

08 May, 13:03 (IST)

पीएम मोदी ने तेलंगाना के वारंगल में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ की कितनी बड़ी मास्टर है तेलंगाना से बेहतर कौन जानेगा. कांग्रेस ने अपनी सबसे बड़ी नेता के जन्मदिन से पहले किसानों का कर्ज़ माफ करने का वादा किया था. इन्होंने झूठ बोला या नहीं? अब ये लोग 15 अगस्त तक अपने वादे टाल रहे हैं ताकि लोकसभा का चुनाव खत्म हो जाए फिर वे अपने हाथ ऊपर कर दें...क्या ये आपसे धोखा नहीं है?...ये लोग सनातन को गाली देने वाले लोग हैं.

08 May, 10:25 (IST)

लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के दौरे पर हैं. तेलंगाना पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने श्री राजा राजेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन के बाद पूजा की

08 May, 09:50 (IST)

हैदराबाद में बड़ा हादसा हुआ है. भारी बारिश के चलते दीवार गिरने से मलबे के बीचे नीचे दबकर चार साल के बच्चे समेत सात प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई.

Load More

Live Breaking News Headlines & Updates, May 8, 2024: अरुणाचल प्रदेश में आज सुबह तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की तरफ से दी जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 दर्ज की गई है. राहत वाली बात है कि भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से अब तक जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

दूसरी बड़ी खबर अमृतसर से हैं. अमृतसर के पूर्व डिप्टी मेयर अविनाश जॉली ने मंगलवार को  आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. यह भी पढ़े: Earthquake In Nagpur: नागपुर जिले में फिर भूकंप के झटके, इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल 2.7 रही

लोकसभा चुनाव को लेकर तीसरी बड़ी खबर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के दौरे पर हैं. इन दोनों राज्यों में प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार करेंगे. प्रधानमंत्री प्रचार शुरू करने से पहले तेलंगाना के करीमनगर में श्री राजा राजेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे.

मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी सुबह 10 बजे करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे उसके बाद दोपहर 12 बजे वारंगल में एक अन्य जनसभा को संबोधित करेंगे.