21 May, 21:56 (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की.

21 May, 20:17 (IST)

जयपुर में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर हुए विवाद के बाद मां ने कथित तौर पर बेटी के सिर पर रॉड से वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस दौरान महिला भी घायल हो गई.

21 May, 20:08 (IST)

कथित दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाईकोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया द्वारा दायर जमानत याचिका खारिज कर दी. सिसौदिया ने सीबीआई और ईडी द्वारा जांच किए जा रहे मामलों में जमानत मांगी थी.

21 May, 19:03 (IST)

जम्मू -कश्मीर के मुग़ल रोड की पीर गली में भूस्खलन के कारण पहाड़ का पूरा मलबा सड़क पर गिर गया. जिसके कारण ट्रैफिक जाम हो गया. फिलहाल मलबा हटाने का काम जारी है.

21 May, 17:50 (IST)

हिमाचल प्रदेश के शिमला के टूटीकंडी इलाके में वन क्षेत्र में आग लगी, दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है.

21 May, 14:14 (IST)

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ ने जम्मू-कश्मीर सरकार का दिल से आभार व्यक्त किया है, जिसने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को फिल्मों और अन्य प्रोजेक्ट्स की शूटिंग के लिए UT में आने पर भरपूर सहयोग दिया है. जम्मू-कश्मीर में "सिंघम 3" की शूटिंग करते हुए जैकी श्रॉफ ने कहा, "यहाँ के लोग बेहद मददगार और दयालु हैं, और प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है."

21 May, 13:49 (IST)

केरल के एर्नाकुलम शहर मौसम का मिजाज बदला गया है. कुछ हिस्सों में भारी बारिश से कई जगह सड़कों पर पानी जमा हो गया.

21 May, 13:01 (IST)

महाराष्ट्र में एचएससी यानी कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने 12 वीं के परिणाम घोषित कर दिए. इस साल 93.37 फीसदी छात्र 12 वीं की परीक्षा में पास हुए.

21 May, 13:01 (IST)

महाराष्ट्र में एचएससी यानी कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने 12 वीं के परिणाम घोषित कर दिए. इस साल 93.37 फीसदी छात्र 12 वीं की परीक्षा में पास हुए.

21 May, 12:19 (IST)

लोकसभा के बीच पंजाब में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. जालंधर कैंट के पूर्व विधायक जगबीर सिंह बराड़ बीजेपी में शामिल हो गए.

Load More

Live Breaking News Headlines & Updates, May 21, 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को वाराणसी के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री काशी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में 25,000 महिलाओं से बातचीत करेंगे. इसके बाद वो प्रयागराज में एक चुनावी रैली को भी संबोधित करेंगे.

काशी क्षेत्र के भाजपा प्रवक्ता नवरतन राठी ने कहा, "वाराणसी लोकसभा में 1,909 बूथ हैं और हर बूथ से 10 महिलाओं को प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं." उन्होंने कहा, शाम करीब चार बजे शुरू होने वाले कार्यक्रम में डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, प्रोफेसर, चार्टर्ड अकाउंटेंट और शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया है. यह भी पढ़े: UP: पीएम मोदी वाराणसी में आयोजित इंटरनेशनल Cricket Stadium की आधारशिला रखने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे, लोगों का किया अभिवादन- VIDEO

भाजपा की राज्य इकाई सचिव और महिला मोर्चा प्रभारी अर्चना मिश्रा ने कहा, "13 मई को काशी रोड शो से प्रधानमंत्री बहुत खुश हैं. इसलिए वो हमारे साथ अपनी खुशी साझा करने के लिए फिर से यहां आ रहे हैं. इस ख़ास मौके पर  पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी साथ में रहेंगी. दोनों नेता प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा करेंगे.