अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी खुशी जताई है. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा- दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी की जमानत सत्य की एक और जीत है. ‘इंडिया गठबंधन’ की शक्ति और एकजुटता भाजपा के दुख-दर्द देनेवाले राज से भारत की जनता को मुक्ति दिलवाने जा रही है.
'सत्य की एक और जीत', दिल्ली के सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने पर बोले अखिलेश यादव: Live Breaking News Headlines & Updates, May 10, 2024
एमपी के बैतूल के 4 पोलिंग बूथ पर सुबह 7 बजे से दोबारा मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. यह चारों मतदान केंद्र मुलताई विधानसभा के हैं. इन मतदान केंद्रों पर 3 हजार 37 मतदाता हैं. दरअसल, 7 मई की रात बैतूल में मतदानकर्मियों को ला रही बस में आग लग गई थी. इस आग में बस के साथ-साथ कुछ ईवीएम मशीनें खाक हो गईं थीं.
Live Breaking News Headlines & Updates, May 10, 2024: आपका स्वागत है हमारी हिंदी लाइव ब्लॉग में, जहां हम आप तक देश-दुनिया की ताजा खबरें पहुंचाएंगे. राजनीति से लेकर अपराध, मनोरंजन, वायरल और खेल जगत तक, हर क्षेत्र की महत्वपूर्ण खबरें यहीं मिलेंगी. तो पल पल की अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए...
मध्य प्रदेश : बैतूल के 4 केंद्रों पर फिर से वोटिंग शुरू
एमपी के बैतूल के 4 पोलिंग बूथ पर सुबह 7 बजे से दोबारा मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. यह चारों मतदान केंद्र मुलताई विधानसभा के हैं. इन मतदान केंद्रों पर 3 हजार 37 मतदाता हैं. दरअसल, 7 मई की रात बैतूल में मतदानकर्मियों को ला रही बस में आग लग गई थी. इस आग में बस के साथ-साथ कुछ ईवीएम मशीनें खाक हो गईं थीं.
व्हील चेयर पर बैठकर मंच तक पहुंचे तेजस्वी, लोगों से की संविधान बचाने की अपील
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत बिहार में 13 मई को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में तमाम राजनीतिक दल के नेता अपने उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभा कर रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व्हील चेयर पर बैठकर उजियारपुर लोकसभा के विभूतिपुर स्थित तरुनिया मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों से आलोक मेहता के पक्ष में वोट करने की अपील की.
मध्य प्रदेश : अपने चुनाव से निपट चुके दिग्गजों ने संभाली प्रचार की कमान
मध्य प्रदेश में होने वाले चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है. इस चरण के प्रचार के लिए वे दिग्गज नेता भी मैदान में उतर आए हैं, जो अपना चुनाव निपटा चुके हैं. तीसरे चरण में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के निर्वाचन क्षेत्र में मतदान हो चुका है. दोनों पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव निपटाने के बाद गुरुवार से उन सीटों पर सक्रिय हो गए हैं, जहां पर चौथे चरण में मतदान होना है.
राहुल गांधी के सलाहकार चमड़ी के आधार पर भारत बांटने की बातें कर रहे : JP नड्डा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी के एक सिपहसालार और सलाहकार ने चमड़ी के आधार पर भारत को बांटने की बात की है. जेपी नड्डा गुरुवार को यूपी के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने फतेहपुर और चित्रकूट में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
जब जनगणना हुई ही नहीं, तब मुस्लिम आबादी बढ़ने की बात बेमानी : उदित राज
कांग्रेस नेता और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार उदित राज ने गुरुवार को कहा कि जब 2011 के बाद जनगणना हुई ही नहीं, तब किस समुदाय की आबादी बढ़ गई और किसकी नहीं बढ़ी, इस पर बात करनी बेमानी है. दरअसल, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) के एक अध्ययन से पता चला है कि 1950 से 2015 के बीच भारत में बहुसंख्यक धर्म (हिंदुओं) की आबादी में 7.8 प्रतिशत की तेज से गिरावट आई है.