दिल्ली में गुरुवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. जिस बैठक में फैसला हुआ कि केरला में 20 में से 16 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.
सीईसी की बैठक में फैसला, केरल में 20 में से 16 सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी कांग्रेस: Live Breaking News Headlines & Updates, March 7, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे. संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म किये जाने के बाद यह उनकी पहली कश्मीर यात्रा होगी. प्रधानमंत्री श्रीनगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
Live Breaking News Headlines & Updates, March 7, 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे. संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म किये जाने के बाद यह उनकी पहली कश्मीर यात्रा होगी. प्रधानमंत्री श्रीनगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए जम्मू-कश्मीर की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. श्रीनगर के सभी मार्गों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किए गए हैं, उनकी यात्रा के दौरान लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए कई स्थानों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं. निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल के आसपास दो किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा बलों की पैदल गश्त तेज कर दी गई है. झेलम नदी और डल झील में किसी भी विध्वंसक गतिविधियों के लिए इन जल निकायों के उपयोग को रोकने के लिए समुद्री कमांडो तैनात किए गए हैं.
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी कृषि-अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए लगभग 5,000 करोड़ रुपये के ‘समग्र कृषि विकास कार्यक्रम’ (HADP) की शुरुआत करेंगे. इसके अंतर्गत, लगभग 2,000 किसान ‘खिदमत घर’ स्थापित किए जाएंगे और कृषक समुदाय के कल्याण के लिए मजबूत मूल्य शृंखलाओं की स्थापना की जाएगी. बयान के अनुसार इस कार्यक्रम से रोजगार सृजन होगा जिससे जम्मू-कश्मीर के लाखों सीमांत परिवार लाभान्वित होंगे.
इसके अलावा, प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर के लगभग 1000 नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेशों का वितरण करेंगे और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे.