दिल्ली में गुरुवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. जिस बैठक में फैसला हुआ कि केरला में 20 में से 16 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को 'भारत में एआई बनाने' और 'भारत के लिए एआई को कारगर बनाने' के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए व्यापक राष्ट्रीय स्तर के इंडियाएआई मिशन को 10,371.92 करोड़ रुपये के बजट परिव्यय के साथ मंजूरी दे दी।
बिहार में एनडीए गठबंधन में शामिल दलों के बीच लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत के अंतर्गत चिराग पासवान ने जेपी नड्डा से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने हाजीपुर लोकसभा सीट सहित अपनी पार्टी द्वारा मांगी जाने वाली सीटों के बारे में अपनी बात जेपी नड्डा के सामने रखी
बिहार में एनडीए गठबंधन में शामिल दलों के बीच लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत के अंतर्गत चिराग पासवान ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.
यूपी वॉरियर्स की टीम का तीसरा विकेट गिर गया है. सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. उनके डीए को चार फीसदी से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है.
Cabinet approves extending Rs 300 per 14.2-kg subsidy to Ujjwala beneficiaries in next fiscal starting April 1: Union Minister Piyush Goyal— Press Trust of India (@PTI_News) March 7, 2024
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले केरल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. केरल के पूर्व सीएम के करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हो गई.
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी, अग्निमित्रा पॉल और भाजपा महिला मोर्चा के सदस्य संदेशखाली जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही कोलकाता की न्यू टाउन पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके विधायकों ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के फैसले को चुनौती देने वाली शिवसेना-यूबीटी गुट की याचिका को बॉम्बे उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने का आग्रह किया, लेकिन शीर्ष अदालत ने उनका अनुरोध खारिज कर दिया.
चीन के किंघई में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता पांच मापी गई है. फिलहाल भूकंप के बाद लोग दहशत में हैं.
Live Breaking News Headlines & Updates, March 7, 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे. संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म किये जाने के बाद यह उनकी पहली कश्मीर यात्रा होगी. प्रधानमंत्री श्रीनगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए जम्मू-कश्मीर की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. श्रीनगर के सभी मार्गों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किए गए हैं, उनकी यात्रा के दौरान लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए कई स्थानों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं. निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल के आसपास दो किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा बलों की पैदल गश्त तेज कर दी गई है. झेलम नदी और डल झील में किसी भी विध्वंसक गतिविधियों के लिए इन जल निकायों के उपयोग को रोकने के लिए समुद्री कमांडो तैनात किए गए हैं.
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी कृषि-अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए लगभग 5,000 करोड़ रुपये के ‘समग्र कृषि विकास कार्यक्रम’ (HADP) की शुरुआत करेंगे. इसके अंतर्गत, लगभग 2,000 किसान ‘खिदमत घर’ स्थापित किए जाएंगे और कृषक समुदाय के कल्याण के लिए मजबूत मूल्य शृंखलाओं की स्थापना की जाएगी. बयान के अनुसार इस कार्यक्रम से रोजगार सृजन होगा जिससे जम्मू-कश्मीर के लाखों सीमांत परिवार लाभान्वित होंगे.
इसके अलावा, प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर के लगभग 1000 नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेशों का वितरण करेंगे और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे.