भुवनेश्वर: नीलगिरी के विधायक सुकांत नायक आज ओडिशा की राजधानी में बीजू जनता दल (बीजेडी) में शामिल हो गए हैं.उन्होंने हाल ही में बीजेपी छोड़ दी थी. वह 2019 के चुनाव में भाजपा के टिकट से बालासोर जिले के नीलगिरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे.
ओडिशा: नीलगिरि से विधायक और पूर्व BJP नेता सुकांत नायक BJD में शामिल: Live Breaking News Headlines & Updates, March 31, 2024
पीएम मोदी आज यानी रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मेरठ से चुनावी शंखनाद करेंगे.
Live Breaking News Headlines & Updates, March 31, 2024: पीएम मोदी आज यानी रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मेरठ से चुनावी शंखनाद करेंगे. प्रधानमंत्री का क्रांति भूमि मेरठ की भूमि पर यह रैली होगी. जिस रैली की तैयारी पूरी कर ली गई हैं. इस रैली में पीएम मोदी के साथ एनडीए का कुनबा भी मंच साझा करने वाला है. लोकसभा चुनाव का जब से बिगुल बजा है तब से पश्चिमी यूपी में पीएम की यह पहली रैली है.
वहीं इस रैली के दौरान मेरठ में ड्रोन, गुब्बारे और छोटे प्लेन उड़ाने पर बैन रहेगा. इस दौरान निर्धारित दूरी में किसी ने पतंग या गुब्बारे उड़ाए तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पूरे जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है. पीएम मोदी की सिक्योरिटी थ्री लेयर की रहेगी. यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024: पिछले चुनाव में चौकीदार तो अब की बार ‘मोदी का परिवार’, विपक्ष की गलती से बीजेपी को होगा फायदा?
बता दें कि 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री का चेहरा बनने के बाद पीएम मोदी ने पहली रैली मेरठ में की थी. इसके बाद 2019 के चुनाव में भी प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ से ही शंखनाद किया था.