31 Mar, 16:00 (IST)

भुवनेश्वर: नीलगिरी के विधायक सुकांत नायक आज ओडिशा की राजधानी में बीजू जनता दल (बीजेडी) में शामिल हो गए हैं.उन्होंने हाल ही में बीजेपी छोड़ दी थी. वह 2019 के चुनाव में भाजपा के टिकट से बालासोर जिले के नीलगिरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे.

31 Mar, 15:45 (IST)

बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे घोषित हो चुके है.इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 16 लाख 64 हजार से ज्यादा स्टूडेंट शामिल हुए थे,जिसमें 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट सफल रहे.BSEB के चेयरमैन आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया.

31 Mar, 15:33 (IST)

'राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी' के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य संवेदना प्रकट करने मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे,जहां उन्होंने अंसारी के परिजनों से मुलाक़ात की.

31 Mar, 14:22 (IST)

दिल्ली में आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में शिवसेना के उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने लोगों से आव्हान किया कि आप जहां से भी आये हो, वहां जाकर आप' अब की बार भाजपा तड़ीपार ' का नारा दे.

31 Mar, 13:11 (IST)

INDIA गठबंधन की रैली शुरू है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि "मोदी जी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, क्या उन्होंने ठीक किया.

31 Mar, 12:48 (IST)

दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया ब्लॉक की रैली शुरू हो चुकी है. रैली में विपक्ष के नेता मोदी सरकार को घेरते हुए हमला बोला है

31 Mar, 11:52 (IST)

दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया अलायंस की बड़ी रैली होने जा रही है. जिस रैली के जरिए केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की कोशिश होगी. रैली में शामिल होने के लिए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती रामलीला मैदान पहुंच चुकी हैं.

31 Mar, 10:59 (IST)

लोकसभा चुनाव में तीसरा मोर्चा बन गया. पल्लवी पटेल ने ओवैसी की पार्टी एमआईएम के साथ गठबंधन कर लिया है. जिसका आज अधिकारिक रूप से ऐलान हो सकते हैं.

31 Mar, 10:44 (IST)

लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर ही नागपुर में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नितिन गडकरी ने एक रोड शो किया. जिस रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

31 Mar, 10:35 (IST)

मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ी रैली होने जा रही है. जिस रैली को लेकर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने तंज कसा है. बीजेपी सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि यह 'लोकतंत्र बचाओ' रैली नहीं बल्कि असल में यह 'परिवार बचाओ, भ्रष्टाचार छुपाओ' रैली है.

Load More

Live Breaking News Headlines & Updates, March 31, 2024: पीएम मोदी आज यानी रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मेरठ से चुनावी शंखनाद करेंगे. प्रधानमंत्री का क्रांति भूमि मेरठ की भूमि पर यह रैली होगी. जिस रैली की तैयारी पूरी कर ली गई हैं. इस रैली में पीएम मोदी के साथ एनडीए का कुनबा भी मंच साझा करने वाला है. लोकसभा चुनाव का जब से बिगुल बजा है तब से पश्चिमी यूपी में पीएम की यह पहली रैली है.

वहीं इस  रैली के दौरान मेरठ में ड्रोन, गुब्बारे और छोटे प्लेन उड़ाने पर बैन रहेगा. इस दौरान निर्धारित दूरी में किसी ने पतंग या गुब्बारे उड़ाए तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.  पूरे जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है. पीएम मोदी की सिक्योरिटी थ्री लेयर की रहेगी. यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024: पिछले चुनाव में चौकीदार तो अब की बार ‘मोदी का परिवार’, विपक्ष की गलती से बीजेपी को होगा फायदा?

बता दें कि 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री का चेहरा बनने के बाद पीएम मोदी ने पहली रैली मेरठ में की थी. इसके बाद 2019 के चुनाव में भी प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ से ही शंखनाद किया था.