27 Mar, 23:46 (IST)

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीआर केसवन को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया

27 Mar, 22:18 (IST)

लोकसभा चुनाव | भाजपा ने कई राज्यों के लिए पार्टी चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की. हरियाणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ओ.पी. धनखड़ को दिल्ली का प्रभारी नियुक्त किया गया है. डॉ. दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र का प्रभारी नियुक्त किया गया. संजीव चौरसिया को उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया.

27 Mar, 16:36 (IST)

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी और बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ विवादित टिप्पणी के लिए बीजेपी सांसद दिलीप घोष और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

27 Mar, 16:17 (IST)

लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में AAP को बड़ा झटका लगा है. यहां AAP सांसद सुशील कुमार रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. नई दिल्ली में भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है.

27 Mar, 15:40 (IST)

यूपी के मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन चुनाव नहीं लड़ेंगे. यहां से सपा नेता रुचि वीरा ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है. सूत्रों के मुताबिक, डा. एसटी हसन ने अपना नॉमिनेशन कैंसिलेशन एप्लीकेशन रामपुर डीएम के भेज दिया है.

27 Mar, 14:35 (IST)

समाजवादी पार्टी ने इमाम मोहिबुल्लाह नदवी को उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

27 Mar, 13:46 (IST)

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ समेत 40 लोगों के नाम शामिल हैं.

27 Mar, 13:11 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मार्च को उत्तर प्रदेश के मेरठ में जनसभा करेंगे.

27 Mar, 13:06 (IST)

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नागपुर निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया.

27 Mar, 12:02 (IST)

महाराष्ट्र में प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी ने 9 लोकसभा सीटों पर दावा किया है और 8 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है.

Load More

Live Breaking News Headlines & Updates, March 27, 2024: आंध्र प्रदेश के सीएम वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी आज याने 27 मार्च को अपने गृह जिले कडप्पा के इडुपुलापाया से 'मेमंता सिद्धम' बस यात्रा के साथ चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने वाले है. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख जगन मोहन 'सिद्धम' नामक क्षेत्रीय बैठकों की सफलता के बाद इडुपुलापाया में वाईएसआर घाट पर अपने पिता, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी को श्रद्धांजलि देकर बस यात्रा शुरू कर सकते हैं.

यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री कुमारुनिपल्ली, वेमपल्ली, सर्वराजुपेटा, वीएन पल्ली (कमलापुरम निर्वाचन क्षेत्र), गंगीरेड्डीपल्ली, उरुतुर, येर्रागुंटला (जम्मलमडुगु निर्वाचन क्षेत्र), और पोटलादुर्थी सहित कई प्रमुख स्थानों से गुजरेंगे. यात्रा का मुख्य आकर्षण शाम को प्रोड्डुटूर बाईपास रोड पर एक जनसभा होगी, जिसे मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे. जनसभा के बाद यात्रा सुन्नपुरल्लापल्ली, दुव्वुर, जिलेला, नागलपाडु, बोधनम, रामपेल क्रॉस और चगलामरी से गुजरते हुए नंद्याला जिले के अल्लागड्डा बाईपास रोड पर स्थित रात्रि शिविर में जाएगी.

175 सदस्यीय विधानसभा और 25 लोकसभा सीटों के लिए एक साथ चुनाव 13 मई को होने हैं. 2019 के चुनावों में वाईएसआरसीपी को विधानसभा की 151 और लोकसभा की 22 सीटें मिली थीं. इस बार पार्टी का सीधा मुकाबला टीडीपी-बीजेपी-जेएसपी गठबंधन से है.